सेंट जेवियर स्कूल का वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

नन्हे मुन्ने बच्चों ने दिखाया अपना हुनर

*बच्चो में भारतीय संस्कृति व गुणवत्ता परक शिक्षा देना शिक्षण संस्था का लक्ष्य-कमलेश मोहन चेयरमैन दुद्धी

रवि कुमार सिंह


दुद्धी-सोनभद्र। स्थानीय कस्बा में संचालित सेंट जेवियर स्कुल में आज शुक्रवार को दोपहर से देर शाम स्कूल में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया था।बच्चों के सर्वांगीण विकास की दृष्टि से रंगमंचीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यअतिथि दुद्धी चेयरमैन कमलेश मोहन ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व द्वीप प्रजवल्लित कर

कार्यक्रम को गति प्रदान की इसके बाद शुरू हुआ छोटे छोटे बच्चो का शिक्षाप्रद व देश भक्ति नृत्य के अनूठे संगम की प्रस्तुति।अतिथियो की गरिमामयी उपस्थिति में गणेश वन्दना देश भक्ति गीत व नृत्य आदि की मोहक प्रस्तुति कार्यक्रम में समा बांधे रहे।कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि ने नन्हे मुन्हे बच्चो व आयोजको को साधुवाद देते हुए कहा की ये स्कूल बच्चो में संस्कार की नीव डालने का कार्य कर रही है ,विद्यालयो के बच्चो

के माध्यम से देश का भविष्य दशा व दिशा दोनों तय करते है इस कारण गुडवत्ता परक शिक्षा देना हम सभी का परम् दाईत्व है।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के मैनेजर सरोज मिश्रा ने कहा की शिक्षा के क्षेत्र में अपने मेहनत व परिश्रम के बल पर

उच्च शिखर पर पहुंचा जा सकता है।छात्रों को जीवन में लक्षय बनाकर देश समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वाह करना चाहिए।इसी क्रम मे अतिथि के रूप में आए अभय सिंह कहा कि विद्यालय में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ उनके बौद्धिक क्षमता के विकास के लिए समय-समय पर पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद का भी आयोजन कराते रहना चाहिए जिससे बच्चों में पढ़ाई के साथ अन्य क्षेत्रों में रूचि बढ़ सके। इस मौके पर अज्जू खान,अभिनव जौहरी, अथर्व रिजवी, अभिषेक, पृथ्वी, गीतांजलि दिव्यांजलि, नाहिदा, कुंवर,
सहित अभिभावक स्कूली बच्चे मौजूद रहे।

Translate »