त्यौहार के दिन ड्रोन कैमरे से अवांछनीय तत्वों पर पुलिस की रहेगी नजर

रवि कुमार सिंह

दुद्धी-सोनभद्र। इस बार 14 मार्च दिन शुक्रवार को होली व जुम्मा की नमाज एक साथ पड़ने की वजह से प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। प्रशासन द्वारा कुछ इलाकों को संवेदनशील चिन्हित किया है। इन क्षेत्रों में हाई डेफिनेशन ड्रोन कैमरों से विशेष निगरानी की जायेगी। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में

रामलीला मैदान से ड्रोन कैमरों की निगरानी शुरू की गई है। दुद्धी कस्बे के सभी वार्डों में पुलिस बल तैनात किया गया है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार पेट्रोलिंग भी किया जा रहा है।प्रभारी निरीक्षक के अनुसार, घरों की छतों और सार्वजनिक स्थलों पर विशेष नजर रखी जा रही है। धार्मिक स्थलों की भी बारीकी से निगरानी की जा रही है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिये गये है। प्रशासन का पूरा ध्यान त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने पर है।

Translate »