गुरमा-सोनभद्र। मोहन गुप्ता
■ सूचना पर प्रभारी निरीक्षक चोपन विजय कुमार चौसरिया मौके पर पहुंचे।

■ फोरेंसिक टीम को भी मौके पर पहुंच कर मौत के कारणो मे जांच मे जुटी।
■ चोपन थाना क्षेत्र के रेडिया गांव की घटना।
■ मृतका का नाम जमुनी देवी उम्र लगभग 60 वर्ष पत्नी राम लल्लू खरवार निवासी रेडिया थाना चोपन बताया गया।