रवि कुमार सिंह
दुद्धी-सोनभद्र। रमजान एवं ईद सहित अन्य त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक पुरानी कोतवाली परिसर दुद्धी में आहूत की गई। जिसकी अध्यक्षता तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव एवं क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल की संयुक्त रूप से की गई। इस बैठक में कस्बे और ग्रामीण क्षेत्र के प्रधान व गणमान्य सम्मानित जन उपस्थित रहे।

क्षेत्राधिकारी श्री चंदेल ने कहा कि त्योहारों के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने यह भी बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा। अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। बैठक में त्योहारों के आयोजन, रूट और समय निर्धारण पर विस्तृत

चर्चा की गई। स्थानीय लोगों ने साफ-सफाई, बिजली कटौती और सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी समस्याएं रखीं। क्षेत्राधिकारी दुद्धी ने स्पष्ट किया कि त्योहार पुरानी परंपराओं के अनुसार ही मनाये जाएंगे। किसी नई परंपरा की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने अफवाहों से बचने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील किया है। बैठक में तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव, प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, जेई राकेश मौर्या संदीप अग्रहरि समेत कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन, कन्हैया लाल अग्रहरि, सदर कल्लन खां, सेराज खान,क्रय विक्रय अध्यक्ष आशीष तिवारी,मंडल अध्यक्ष दीपक शाह, दिलीप पांडे, कमलेश सिंह कमल, मोहम्मद शमीम अंसारी,मोनू सिंह सोनू खान, ग्रामीण प्रधान मुन्ना उर्फ मानिकचंद भारती, सुभाष भारती, त्रिभुवन यादव, संजय मौर्या, बर्फी लाल,जगत नारायण, शिवकुमार यादव, प्रधान प्रतिनिधि बृजेश कुशवाहा सुरेंद्र सिंह, संतोष पानी का जीयुत कुशवाहा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।