राजेश पाठक/सर्वेश श्रीवास्तव
सोनभद्र। पतंजलि योग समिति राज्य प्रभारी दुर्गेश योगी व भारत स्वाभिमान सह राज्य प्रभारी संदेश योगी के मार्गदर्शन व उपस्थित में तथा पतंजलि योग परिवार सोनभद्र के कुशल मार्गदर्शक, संरक्षक, पदाधिकारीयों के नेतृत्व में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश रविंद्र विक्रम सिंह व विशिष्ट अतिथि एल्डर कमेटी चेयरमैन सोनभद्र बार

एसोसिएशन कृपा नारायण मिश्र रहे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश रविंद्र विक्रम सिंह के द्वारा पतंजलि योग परिवार के राज्य प्रभारी दुर्गेश योगी, संदेश योगी, संवाद राज्य प्रभारी सुरेंद्र, एल्डर कमेटी अध्यक्ष कृपा नारायण मिश्रा, सोनभद्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्र, महामंत्री अखिलेश पांडेय संरक्षक एस0पी0 सिंह,

वरिष्ठ अधिवक्ता शेष नारायण दीक्षित, पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र कुमार पाठक, पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी, भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी वीरेंद्र तथा प्रमुख योग शिक्षक सुनील कुमार श्रीवास्तव व पदाधिकारीयों के साथ दीप प्रज्वलन कर भगवान भोले नाथ व पार्वती जी की। भव्य आरती की आरती के दौरान शंख

ध्वनि गूंजती रही। राज्य प्रभारी दुर्गेश योगी, संदेश योगी, संवाद प्रभारी सुरेंद्रनाथ, राज्य कार्यकारी सदस्य अरुण योगी, राज्य कार्यकारिणी सदस्य/मंडल प्रभारी धीरज योगी ,जिला प्रभारी सुरेश, मिर्जापुर जनपद प्रभारी पतंजलि योग समिति शिवमुरत योगी, वाराणसी में योग की अलख जगाने वाले अवधेश योगी, पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रवि

प्रकाश त्रिपाठी, भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी वीरेंद्र योगी, किसान सेवा समिति जिला प्रभारी अरुण युवा भारत जिला प्रभारी मयंक दुबे, महिला प्रभारी ममता, संरक्षक एस0पी0 सिंह, शेष मणी तिवारी, मिठाई लाल सोनी, संयोजक दिनेश लाल श्रीवास्तव, किसान सेवा समिति जिला संगठन मंत्री मोहर देव पांडेय, युवा भारत जिला महामंत्री योगी संकट मोचन, राजेश शर्मा, वरिष्ठ योग साधक चंद्र बहादुर सिंह, तेज नारायण मिश्रा, गोविंद नारायण सिंह, देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव, रूपनारायण सिंह, अजय कुमार पांडेय, नागेंद्र नाथ चौबे, प्रभात सिंह पटेल, छविंद्र नाथ सिंह,राज्य संवाद महिला प्रभारी पल्लवी, तहसील प्रभारी प्रतिभा सोनी, ममता, सावित्री, नीतू, दिव्या सिंह, कृति पांडेय, कंचन पुष्पा तिग्गा मौजूद रही। सोनभद्र बार एसोसिएशन वरिष्ठ उपाध्यक्ष शारदा मौर्य, संजय पांडेय, अखिलेश मिश्रा, अविनाश त्रिपाठी, उदय शंकर पांडेय, कमलेश पांडेय, अतुल कुमार पांडेय, अमन तिवारी, आयुष केसरी, उमेश तिवारी, प्रेम प्रकाश शुक्ला, रामसेवक पांडेय समेत सभी अधिवक्ता बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शिव पूजन झा, दिनेश पाठक, रामकुमार त्रिपाठी, अरुण कुमार, जितेंद्र, पूनम, राजाराम, राम नारायण गुप्ता, महंत, बलराम मौर्य, महेंद्र नाथ आर्य, हीरालाल, नागेश, राकेश साहनी, अनिल कुमार चौरसिया धर्मेंद्र कुमार चौरसिया, कुलदीप सोनी, पुरुषोत्तम, अभय कान्त द्विवेदी समेत काफी संख्या में योग साधक उपस्थित रहे। प्रभा पांडेय, अनिल चौरसिया, योगी संकट मोचन द्वारा कठिन से कठिन योगाभ्यास करके दिखाया गया। पूनम, सावित्री, दयानंद मौर्य तथा अयोध्या से चलकर आए योगी अरुण द्वारा बहुत सुंदर गीत प्रस्तुत की गई। पतंजलि योग समिति राज्य प्रभारी दुर्गेश योगी ने सभी का स्वागत व सम्मान अपने गीत के माध्यम से किया तथा शुभकामनाएं दी। सभी अतिथियों ने अपने-अपने विचार रखें तथा कहा कि जनपद सोनभद्र पूर्वी उत्तर प्रदेश में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर बना रहता है। मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश ने अपने उद्बोधन में कहा की पतंजलि योग परिवार सोनभद्र योग के क्षेत्र में निरंतर प्रगति करें, योग को जन जन तक पहुंचाने की जरूरत यही हमारी कामना है। अंत में कार्यक्रम के आयोजक पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि आज पतंजलि योग परिवार सोनभद्र के पदाधिकारी तथा योग साधक, अपने अखंड प्रचंड पुरुषार्थ के बल पर योग की अलख जगा रहे हैं। पतंजलि योग परिवार को जन जन तक पहुंचने में न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ता समाज व मीडिया का बहुत बड़ा सहयोग रहता है, हम सभी का एक ही उद्देश्य है हर व्यक्ति निरोग हो। योग कक्षा के वार्षिकोत्सव व सम्मान समारोह, महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर आए सभी राज्य प्रभारी, राज्य कार्यकारीणी सदस्य, जिला प्रभारी तथा जनपद से दूर दराज से आए हुए सभी सम्मानित योग साधकों का हृदय से आभार व्यक्त किया। आज के दिव्य/भव्य आयोजन/कार्यक्रम का सारा श्रेय हमारे योग कक्षा के योग साधकों का रहा, योग साधक ही कार्यक्रम के आधार है। युवा भारत उत्तर प्रदेश द्वारा हाल ही में हुए कार्यक्रम में 54 बच्चों ने प्रतिभा किया इसमें सर्वाधिक 27 बच्चे जनपद सोनभद्र से रहे। प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान सोनभद्र के नाम रहा, सभी बच्चों को प्रमाण पत्र, मेडल,टी-शर्ट राज्य प्रभारीगण द्वारा वितरित किया गया। जनपद में श्रेष्ठ व सराहनीय कार्य करते रहने के लिए प्रभा पांडेय को महिला जिला प्रभारी ममता, राज्य सोशल मीडिया प्रभारी पल्लवी, पूनम द्वारा दुद्धी तहसील का सह तहसील प्रभारी का दायित्व दिया गया।