नगर पंचायत मे गौशाला संचालित नहीं होने से दुर्घटना के शिकार हो रहे गौवंश

प्रेस क्लब अनपरा ने स्थानीय समस्याओ के निराकरण के लिए राज्य मंत्री को सौपा ज्ञापन

अनपरा सोनभद्र l ऊर्जाचल दौरे पर आये उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोंड को अनपरा दामिनी अतिथि गृह मे प्रेस क्लब अनपरा के पदाधिकारियों ने स्थानीय समस्याओ के निराकरण के लिए ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की l प्रेस क्लब अनपरा के अध्यक्ष दीपक सिंह ने सौपे ज्ञापन मे उल्लेखित किया है कि गौ संरक्षण के लिए प्रदेश सरकार जहाँ प्रतिबद्ध है वहीं प्रदेश की सबसे बड़ी नगर पंचायत अनपरा में गौ शाला संचालित नही होने से गौ वंश अकाल मृत्यु के शिकार हो रहे हैं। नगर पंचायत अनपरा में शीघ्र गौ शाला संचालित कराया जाए। औड़ी-शक्तिनगर

फोरलेन के डिवाइडर पर पौधरोपण और स्ट्रीट लाइट लगाई जाए। अनपरा से रेनूकुट के मध्य सड़कों पर पड़ी राख को तत्काल हटवाया जाए, नगर पंचायत अनपरा में कूड़ा निस्तारण की समुचित व्यवस्था नही होने से जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जिससे प्रधान मंत्री द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान पर सवालिया निशान लग रहा है, इस दिशा में ठोस कार्यवाही की जरुरत है। इस सम्बन्ध मे मंत्री संजीव गोंड ने तत्काल डीएम सोनभद्र को फोन कर समस्याओ से अवगत कराते हुए सभी बिन्दुओ पर निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता बंशी बैसवार ने शिकायत किया कि अनपरा नगर पंचायत मे जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र साल साल भर से नहीं बन रहे है जिससे जनता परेशान है, इस पर मंत्री ने नगर पंचायत अनपरा की ईओ अपर्णा मिश्रा को दूरभाष पर कहा कि जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र निर्धारित समय मे बनाया जायेl इस अवसर पर प्रेस क्लब के महासचिव वली अहमद सिद्धकी, कोषाध्यक्ष संदीप यादव, धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता, संजीव दूबे सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे l

Translate »