रवि कुमार सिंह
दुद्धी-सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के महुआरिया गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए मारपीट में घायल एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार महुआरिया गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए मारपीट में कुल आठ लोग घायल हो गए थे। सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में भर्ती कराया गया। मारपीट की घटना बीते 8 फरवरी का बताया जा रहा। 55 वर्षीय धनराज प्रजापति पुत्र रामकिशुन को दुद्धी सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल और जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया । वहां से परिजन उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के बाद परिजन धनराज को घर ले आये। इसके बाद सोमवार मंगलवार की रात्रि एकाएक मृतक धनराज की स्थिति खराब होने लगी। जिस पर परिजन इलाज के लिए दुद्धी सीएचसी लेकर पहुँचे जहाँ सोमवार मंगलवार की रात्रि लगभग ढाई बजे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।वही सूचना पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।