बारात में डीजे की धुन पर थिरकते एक बाराती की हुई अचानक मौत

रवि सिंह

दुद्धी-सोनभद्र। बघाडू गांव में एक शादी समारोह में आए व्यक्ति की डीजे धुन पर नाचते वक्त अचानक मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार जीत सिंह 35 वर्ष ग्राम बैना के रहने वाले थे ,जो अपने साले राम सुंदर के बेटे की शादी विवाह में शामिल होने धनखोर गांव गए थे। बारात बघाडू गांव स्थित विजय सिंह कार्चे के घर पहुंची थी। शादी समारोह

में डीजे पर नाचते समय जीत सिंह अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें उठाने की कोशिश करते हुए पानी छिड़का गया, लेकिन वह होश में नहीं आए और कुछ देर में उनकी मौत हो गई।मृतक युवक के 6 बच्चे है, जिसमें 5 लड़के 1 लड़की है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी के मर्चरी हाउस भेज दिया । शादी का खुशी का माहौल मातम में बदल गई। परिजन शोक में डूबे हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Translate »