शाहगंज (सोनभद्र)। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव कुशहरा में शनिवार को एक विवाहिता की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार विवाहिता पिता संतलाल निवासी देवरा, पन्नूगंज मायके वालों ने सम्बंधित थाना पुलिस को सूचना दिया कि मेरी बेटी अपने ससुराल कुशहरा में घर के

अंदर फांसी लगाकर जान दे दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस आवश्यक छान -बीन करते हुए सम्बंधित मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार को भी घटना की जानकारी दी । सूचना पाकर नायब तहसीलदार भी मौके पर पहुंचकर परिजनों से पूछताछ किए। बताया जाता है मृतिका सरस्वती 26 वर्ष लगभग की शादी कुशहरा निवासी अनिल ऊर्फ सुनील के साथ सन् 2018 में हुई थी। मौत किस कारण से हुई है इसकी जानकारी करने में सम्बंधित मजिस्ट्रेट और पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है। इस मौके पर थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार, उप निरीक्षक दीनानाथ, कांस्टेबल संतोष यादव, महिला कांस्टेबल फूलमति यादव मौजूद रहे। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मृतिका का शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई में जुटी रही।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal