संजय सिंह
चुर्क-राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र में 22 मार्च 2025 को एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इस संगोष्ठी का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में नवीनतम अनुसंधान, विकास, और तकनीकी प्रगति पर विचार-विमर्श करना है। संगोष्ठी में देशभर के विभिन्न प्रतिष्ठित विशेषज्ञ, शोधकर्ता और शिक्षाविद् अपनी महत्वपूर्ण प्रस्तुतियाँ देंगे इस संगोष्ठी में उच्च शिक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नवीनतम अनुसंधान और उनके समाज में प्रभावी उपयोग पर विचार किया जाएगा। कार्यक्रम में विभिन्न सत्रों में चर्चा की जाएगी। संगोष्ठी के समन्वयक एवं विद्युत विभागाध्यक्ष डॉ. विजय प्रताप सिंह ने बताया कि यह संगोष्ठी विद्यार्थियों और शोधकर्ताओं को अपने ज्ञान को विस्तारित करने नए विचारों को साझा करने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगी।इस तरह के कार्यक्रम हेतु प्रोत्साहन और सहयोग हेतु संस्थान के निदेशक प्रोफेसर जी.एस. तोमर,कुलसचिव डॉ. आमोद कुमार तिवारी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. डी.के. त्रिपाठी, अधिष्ठाता अकादमिक डॉ हिमांशु कटियार का आभार भी व्यक्त कियाl संगोष्ठी में देशभर से भाग लेने वाले विशेषज्ञों और विद्यार्थियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर होगा, जिससे उनके कार्यक्षेत्र में सुधार और उन्नति की संभावना उत्पन्न होगी।उक्त जानकारी संगोष्ठी के प्रचार प्रसार प्रमुख डॉ. विकास तिवारी व डॉ. रवि प्रकाश त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से प्रदान कियाl