एक ही परिवार के कुम्भ स्नान करने जा रहे कार से पति पत्नी समेत चार घायल, दो गम्भीर

मोहन गुप्ता

गुरमा-सोनभद्र। चोपन थाना परिक्षेत्र के अन्तर्गत मारकुण्डी घाटी के नीचे रविवार अलसुबह अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराने से एक ही परिवार के पति पत्नी समेत चार घायल हो गये। जिसमें पति और एक बच्चे की हालत खराब होने पर जिला अस्पताल से वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।
प्राप्त समाचार के अनुसार रायपुर छत्तीसगढ़ से एक ही परिवार के पति पत्नी समेत दो बच्चे सहित चार लोग कार से

कुम्भ प्रयागराज स्नान करने जा रहे थे कि इसी दौरान मारकुण्डी घाटी के निचे ही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयीं। जिसमें राधेश्याम तिवारी 52वर्ष पुत्र ललिता प्रसाद तिवारी व लक्ष्य तिवारी 12 वर्ष पुत्र राधेश्याम तिवारी को गंभीर रुप से घायल हो गए और पूनम तिवारी पत्नी राधेश्याम तिवारी व एक बच्चे को मामूली चोटे आई जिसे स्थानीय लोगों द्वारा सभी घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद पूनम और एक बच्चे को अस्पताल से घर के लिए भेज दिया गया। वहीं राधेश्याम और लक्ष्य तिवारी की हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल से वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।

Translate »