दारूल उलूम कादरिया नूरिया बघाडू में आज होगा दीक्षांत समारोह

रवि कुमार सिंह

दुद्धी-सोनभद्र। दारूल उलूम कादरिया नूरिया महाविद्यालय बघाडू में सालाना जलसा (दीक्षांत समारोह) का आयोजन 16 फरवरी दिन रविवार को सुबह 10 बजे दारुल उलूम कादरिया के प्रांगण में आयोजित हो रहा है। जिसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों से आ रहे विद्वान वक्ताओं द्वारा शिक्षा के संदर्भ में संबोधन होगा साथ ही साथ फारिग होने वाले छात्रों को उपाधि प्रदान की जाएगी।उक्त जानकारी महाविद्यालय के प्रबंधक मोहम्मद हसनैन एवं कौनेन अली ने संयुक्तरूप से दी।

Translate »