संजय सिंह
चुर्क-सोनभद्र। रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने अभियान चलाकर दो वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन सोनभद्र व क्षेत्राधिकारी घोरावल सदर सोनभद्र के कुशल पर्यवेक्षण एवं निर्देशन में वांछित अभियुक्त वारण्टी

की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर शनिवार को मु०नं०- 78 / 2018 धारा 323,504,506 भादवि थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र से सम्बन्धित वांछित वारण्टी होरी लाल पुत्र देवनाथ राजभर उम्र 65 वर्ष निवासी करौदिया थाना रामपुर बरकोनिया सोनभद्र व रामलाल पुत्र मुन्नी उर्फ गुन्नी धागर उम्र 50 वर्ष निवासी करौदिया थाना रामपुर बरकोनिया सोनभद्र को ग्राम करौदिया उनके घर से गिरफ्तार कर नियमानुसार गिरफ्तार कर माननीय
न्यायालय सोनभद्र रवाना किया गया। वारन्टीयो को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कमल नयन दूबे,
उ0निo वीरेन्द्र राय, का० मनोज कुमार यादव थाना रामपुर बरकोनिया शामिल रहे।