बच्चो का हुआ विदाई समारोह
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। मां वैष्णो मॉडर्न पब्लिक स्कूल परासी के प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसके बाद 12वीं कक्षा के बच्चों का विदाई समारोह हुआ । जिसमे कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक रमाशंकर दुबे, तथा विद्यालय की प्रधानाचार्य शालिनी श्रीवास्तव , विजय द्विवेदी, उमाकांत शुक्ल ने दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कक्षा

11 के छात्रों ने बढ़ चढ़ कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुति किया जिसमें अंशिका सिंह ,ज्योति केशरी ,श्रेया पाण्डेय, समन आफरीन,आंचल पाण्डेय ने गायत्री मंत्र से कार्यक्रम प्रारंभ किया। मुख्य अतिथि रमाशंकर दुबे के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए

बच्चो से परीक्षा पर चर्चा और आने वाले कठिन प्रश्नों तथा समय का मैनेजमेंट के बारे में अपना मार्गदर्शन दिया। जिसमें कक्षा 11तक के बच्चों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक रमाशंकर दुबे ने छात्रों को बोर्ड परीक्षा पर ध्यान केंद्रित करने और जीवन के राह में आने वाली चुनौतियों का सामना करने और उसका समाधान करने का मंत्र दिया और विद्यालय के प्रधानाचार्या शालिनी श्रीवास्तव ने परीक्षा को आसान बनाने का तरीका

बताया और एकेडमिक हेड अक्षय राज मिश्र ने छात्रों को परीक्षा का मानसिक दबाव कम करने और कठिन प्रश्नों के समाधान का मूल मंत्र दिया। जिसमें शिक्षक आशीष पाण्डेय, नासिर अहमद, धीरज देव ,विभोर पाण्डेय,करिश्मा गुप्ता, प्रतिमा सिंह आदि ने सहभाग लिया। कक्षा -11 छात्र एवम छात्रा बिशाल मिश्रा, यस पाण्डेय आदर्श श्रीवास्तव, स्मृति मिश्रा, अंशिका जायसवाल, और समस्त छात्र/ छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।