रवि कुमार सिंह
दुद्धी-सोनभद्र। कस्बे में माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार को मां काली मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई।मां काली मंदिर संकटमोचन मंदिर पंचदेव मंदिर शिवालय महादेव मंदिर विष्णु मंदिर और प्राचीन हनुमान

मंदिर सहित कस्बे एवं क्षेत्र के सभी मंदिरों पर सुबह से ही श्रद्धालु माघ पूर्णिमा पर स्नान ध्यान कर मंदिर पहुंचे और विधिवत पूजा-अर्चना की। माघ पूर्णिमा पर मां काली मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी ।काफी संख्या श्रद्धालुजन अपने परिजनों के साथ मंदिर परिसर में पूजा अर्चना के साथ कथा का श्रवण किया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने जगत जननी मां भगवती से आशीर्वाद लिया और अपने परिवार की खुशहाली की कामना की ।