रवि कुमार सिंह
दुद्धी-सोनभद्र। 12 फरवरी दिन बुधवार को जनपद स्तरीय शिक्षकों की क्रिकेट प्रतियोगिता टीचर्स प्रीमियर लीग में दुद्धी की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। बभनी और कोन की मजबूत टीमों को हराकर दुद्धी ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।दुद्धी की टीम ने निर्धारित 8 ओवरों में 105 रन बनाए ,जिसमें रोहित चौहान ने धमाकेदार 65 रनों की पारी खेली। जवाब में कोन की टीम 97 रन ही बना सकी।दुद्धी की टीम में अजीत कुमार,मनीष मौर्या,रोहित चौहान,जय गुप्ता,सुरेश सोनकर,प्रदीप,कौशल सिंह,लाल

बहादुर, दयाशंकर,सुरेश सिंह,प्रवीण यादव ने अच्छा योगदान दिया।अब 16 फरवरी को डायट सोनभद्र के मैदान पर सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले जाएंगे।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पाण्डेय के निर्देशन में जनपद के सभी ब्लॉकों के शिक्षकों की टीम प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रही है। इस बाबत महेंद्र मौर्या (खण्ड शिक्षा अधिकारी दुद्धी) ने दुद्धी सुपर किंग्स टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने पर हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दिया। ब्लॉक दुद्धी के वरिष्ठ शिक्षक शैलेश मोहन,जितेंद्र चौबे,भोलानाथ,अविनाश गुप्ता,बिहारी लाल आदि शिक्षकों ने बधाई दी एवं सभी शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है।