बच्चों को आर्थिक मदद करने पहुंचे चोपन मंडल उपाध्यक्ष धर्मेंद्र जायसवाल

ओमप्रकाश रावत

विंढमगंज-सोनभद्र। थाना क्षेत्र के महुली गांव में बीते बृहस्पतिवार को विंढमगंज-दुद्धी मार्ग पर हुए सड़क हादसे में मां की मौत हो गई वहीं गंभीर रूप से घायल पिता के इलाज के लिए छोटे बच्चे मदद के लिए भटक रहे हैं। बनारस के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल महुली गांव के संजय शर्मा को प्रशासनिक मदद रविवार को भी नहीं मिल सका, लेकिन लोगों ने संजय शर्मा की मदद के लिए आगे आ रहे हैं संजय शर्मा को आज होश भी आ गया है जल्द ही डॉक्टर उनके पैर का ऑपरेशन करेंगे। सोशल मीडिया के

माध्यम से संजय शर्मा के बच्चों की मदद की गुहार ने लोगों को मजबूर कर दिया मदद के लिए आज बड़े पैमाने पर असर देखा गया ,लोग बढ़-चढ़के संजय शर्मा के बच्चों की मदद के लिए आगे रविवार के दिन करीब ₹50000 की मदद मिला। लेकिन प्रशासनिक अमला का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी संजय शर्मा के परिवार की शुद लेने महुली गांव नहीं पहुंचा आज सुबह फेस बुक से मिली जानकारी के बाद भाजपा मंडल चोपन के मंडल उपाध्यक्ष धर्मेंद्र जायसवाल ने महुली गांव में आकर संजय शर्मा के बच्चों से मिलकर उनकी आर्थिक मदद की। इसके अलावा विण्ढमगंज के सन क्लब सोसायटी के सुनील कुमार गुप्ता ,पंकज गुप्ता , क्रिसलेय मयूर शिवम गुप्ता ,आनंद चंद्रवंशी, पीडब्ल्यूडी के राजेश शर्मा ,सुशील गुप्ता, कमलेश कनौजिया, सहित सैकड़ो लोगों ने संजय शर्मा की बच्चों की मदद के लिए आर्थिक मदद दिया आज बनारस में पिछले तीन दिनों से बेहोशी की हालत में पड़े संजय शर्मा को आज होश आ गया डॉक्टर को कहना है पेट के पास जमे खून को पाइप डालकर निकाला जा रहा है सब कुछ सही रहा तो कुछ दिनों बाद ऑपरेशन किया जाएगा। दुद्धी तहसीलदार ज्ञानेन्द्र यादव ने क्षेत्रीय लेखपाल को रिपोर्ट तैयार करने के लिए निर्देशित किया है जल्द ही मदद दी जाएगी ।

Translate »