रावण दहन होते ही जय श्री राम के नारों से गुंजायमान हुआ बाजार

पुतला दहन देखने के लिए उमड़ी हजारों की संख्या में भीड़

शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश कुमार)। बाजार में विगत वर्षों की भांति आयोजित दशहरा पर्व पर असत्य पर सत्य के विजय के रूप में रावण के पुतले का दहन किया गया। शारदीय नवरात्रि में बाजार में संकट मोचन हनुमान मंदिर व प्राचीन हनुमान मंदिर राजपुर रोड, श्री बाल दुर्गा पूजा समिति

राजपुर रोड, मां दुर्गा पूजा समिति मराची रोड, मां दुर्गा पूजा समिति बेलाटांड, मां दुर्गा पूजा पंडालों में विराजमान मां दुर्गा जी के साथ देवी देवताओं का दशमी के सुबह से ही पंडालों में हवन-पूजन के साथ भीड़भाड़ रही व शाम ढलते ही मेले में

हजारों की संख्या में लोगों ने रावण के पुतला दहन कार्यक्रम में भाग लिया। जैसे ही पुतले में आग लगी वैसे ही जय श्री राम के नारों से पूरा बाजार गुंज उठा तथा जलते रावण के पुतले को देखकर हर्ष प्रकट किया। रावण के पुतला को राम, लक्ष्मण भूमिका में बने युवकों ने दहन किया। पुतला दहन में

शाम पांच बजे से आतिशबाजी का दौर आरम्भ हो गया था। आतिशबाजी न सिर्फ मैदान परिसर में नहीं, बल्कि आस पास गांव के अन्य भाग में भी गूंज रहे थे आतिशबाजी से पुरा बाजार रोशन हो रहा था। ग्रामीण क्षेत्रों से आए महिला, पुरुष

व बच्चों ने जमकर खरीदारी भी की व वही हर तरफ लोग सेल्फी फोटो खिंचते दिखे शाम छह बजे पुतला दहन किया गया। इस दौरान बाजार में आयोजित सभी मां दुर्गा पूजा

समिति के पदाधिकारी व्यवस्था में लगे रहे व सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले थानाध्यक्ष शाहगंज बंदना सिंह व चौकी प्रभारी शाहगंज आशीष पटेल पुलिस जवानों के साथ चक्रमण करते रहे।

Translate »