
संजय द्विवेदी
अनपरा, । सूबे की सबसे बड़ी नगर पंचायत अनपरा के कुबरी स्थित नवनिर्मित कार्यालय का विधि विधान पूजन अर्चन कर उद्दघाटन समाज कल्याण राज्य मंत्री उत्त्तर प्रदेश संजीव कुमार गोंड ने फीता काटकर किया। सीएण्ड डीएस द्वारा लगभग दो वर्ष से अधिक समय में निर्मित कार्यालय पर कुल एक करोड़ सैतालीस लाख से अधिक लागत आयी है।समाज कल्याण मंत्री के विलम्ब से आने के कारण अनपरा नगर पंचायत अध्यक्ष विश्राम प्रसाद बैसवार ने बतौर यजमान पूजन अर्चन कराया। ।इसके पूर्ब अभी तक नगर पंचायत के तमाम कार्य अस्थायी कार्यालय अनपरा बाजार में स्थित कार्यालय से किये जा रहे थे। अधिशासी अधिकारी अपर्णा मिश्रा ने बताया कि फिलहाल जनमानस के सुबिधा को लेकर अनपरा नगर पंचायत के कार्य नये और पुराने दोनों कार्यालयों से कार्यनिष्पादन किया जायेगा. इस अवसर पर गणेश तिवारी , प्रबल्केश्वर सिंह, प्रभाशंकर मिश्रा सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे.
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal