नहर में गिरने से युवक की मौत हत्या की आशंका

रमेश कुमार कुशवाहा

घोरावल-सोनभद्र। घोरावल कोतवाली क्षेत्र व उभ्भा चौकी अंतर्गत अमिलौधा-बरबसपुर सीमा पर एक नहर मे गिरे युवक की मौत हो गई। बाइक सहित युवक नहर में गिरा था जिसे मंगलवार की शाम को निकाला गया। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और बुधवार को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि मंगलवार की शाम को सूचना पर अमिलौधा- बरबसपुर नहर से सुरेश कुमार 26 वर्ष पुत्र खरपत मौर्य निवासी बसही को निकाला गया। जिसे डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। एसओ ने बताया कि मृतक के पिता खरपत मौर्य के मुताबिक बसही से उनका पुत्र अमिलौधा सोमवार की रात रामलीला देखने के लिए गया था। वह अपने घर नहीं पहुंचा। मंगलवार की सुबह काफी खोजबीन की गई। सुनसान जंगली एरिया मे किसी व्यक्ति ने अमिलौधा सड़क किनारे गहरे नहर में एक बाइक को पड़ा देखा। यह घटना क्षेत्र में सर्वत्र फैल गई। जानकारी होते ही वे सभी लोग वहा जुटने लगे। सुपर स्प्लेंडर बाइक पहचान में आ गई। सुरेश की तलाश शुरू कर दी गई लेकिन आसपास मे वह नहीं मिला। उस स्थान पर नहर में बाइक और चप्पल पड़ी मिली। सुरेश की तलाश करते हुए नहर का पानी जिधर बह रहा था, 700 मीटर के लगभग दूरी पर उसका शव एक पुलिया के पास मिला। सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टरों कमलेश पाल मय फोर्स मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो जानकारी मिली कि सुरेश रामलीला देखने के लिए बरबसपुर गया था। जहां से घर वापसी के दौरान अनियंत्रित होकर बाइक समेत वह गहरे नहर में जा गिरा होगा। मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी मिली कि वह विवाहित था। परिजनों द्वारा हत्या की आशंका व्यक्त की। वहीं प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद सब मामला स्पष्ट हो जाएगा।

Translate »