4 साल बीते ? अब कब बनेगी सड़क।
रिपोर्टर पुरूषोतम चर्तुवेदी वाराणसी
वाराणसी। पार्षद पति ज्ञानचंद पटेल ने बताया कि मात्री;धाम (जीवनदीप पब्लिक स्कूल) के पास नजदीक रामेश्वर महादेव इण्टर कालेज, वाराणसी के पास बने डिवाइडर के दोनो तरफ 100 मीटर रास्ते पर एक वर्ष से सड़क पर मलजल (सीवर) का पानी लगा हुआ है, 02 लाख से उपर की आबादी प्रतिदिन गुजरती है, सड़क के बीचो-बीच बड़े-बड़े गढढे हो गये है, समाचार पत्रों में भी निगेटिव प्रकाशित हो चुकी है, प्रतिदिन लोग घायल हो रहे है, लोक निर्माण विभाग

के अधिकारी सुन नहीं रहे है, जब कि दोनो तरफ नाला लोक निर्माण विभाग के द्वारा ही बनाया गया है, नगर निगम वाराणसी द्वारा पम्प लगाकर पानी निकाल रहा है, पर स्थायी समाधान शून्य है, अधिकारी संवेदनहीन हो चुके है जिसके कारण बाध्य होकर धरना प्रदर्शन की कार्यवाही करनी पड़ रही है, ताकि सड़क बने व नाले से निकल रहा सीवर की समस्या दूर सकें और स्थायी समस्या का समाधान हो ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal