अवैध चल रहें शिक्षण ,कोचिंग संस्थाओं व स्वास्थ्य सेवाएं करने वालो की हो जांच
पर्यावरण प्रदूषण एवं नशा मुक्ति के लिए कार्यवाही की किया मांग।
रवि कुमार सिंह
दुद्धी-सोनभद्र। दुद्धी तहसील सभागार कक्ष में लगे संपूर्ण समाधान दिवस में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने छात्रहित को लेकर विभिन्न समस्याओ के समाधान हेतु अपने लेटर पैड पर शिक्षा ,स्वास्थ्य पर्यावरण एवं नशाखोरी के संबंध में लिखित रूप से जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिसमें जिला संगठन मंत्री नागेंद्र ने बताया कि तहसील क्षेत्र के विभिन्न अवैध शिक्षण संस्था ,कोचिंग, प्रशिक्षण केंद्र चल रहे हैं।जिनका कोई अधिकृत रजिस्ट्रेशन नही हैं।जिससे तहसील क्षेत्र के पढ़ने वाले छात्र/छात्रों के अभिभावकों से अत्यधिक शुल्क लिया जा रहा है। और अवैध वसूली की जा रही है।ठीक उसी तरह से तहसील क्षेत्र में कई फर्जी अस्पताल, क्लिनिक मेडिकल स्टोर , डायग्नोसिस सेंटर , झोलाछाप डॉक्टर ,फर्जी व मानक विहीन पैथोलॉजी जो स्वास्थ्य जांच ,परीक्षण ,दवा इलाज बेखौफ कर रहे हैं ।और मासूम गरीब छात्रों की जान ले रहे हैं। वहीं पर्यावरण प्रदूषण के संबंध में उन्होंने कहा कि पर्यावरण को दूषित करने वाले कल कारखाने से निकलने वाला धुआं वह नदियों में बहने वाले केमिकल से पर्यावरण को प्रदूषित हो रहे हैं। और कंपनियों से निकलने वाले राखड
को लोडर से लोडकर सड़को पर ओवरलोड वाहनो द्वारा धड़ल्ले से चल रहे हैं। और बेवजह लोगों को काल के गाल में समा रहे हैं।जिससे आसपास के क्षेत्र मे शिक्षा ग्रहण कर रहे शिक्षार्थियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वही बीमारियों की दंस को भी बेवजह झेल रहे हैं, जिला संयोजक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने नशाखोरी को भी लेकर ज्ञापन सोपा है, जिसमें उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नशाखोरी तेजी से बढ़ रहा है और नवयुवक, युवा पीढ़ी, नशीली पदार्थ की जद में आकर अपना भविष्य बर्बाद कर रहे हैं ,इसके विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर।अनाधिकृत रूप से नशा बनाने व बेचने वाले लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए ,जिससे कि युवा पीढ़ी, शिक्षार्थियों को नशा की दुनिया से मुक्त कराया जा सके। और उनके भविष्य को संवारा जा सके। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन जिलाधिकारी को सौप कर इन सभी समस्याओं के समाधान हेतु मांग किया है। इस मौके पर अमन जयसवाल जिला संयोजक, नगर महामंत्री राजन सोनी, विशाल कुमार , प्रिंस कुमार, अभिजीत कुमार, शिवनंदन पटेल,विजय कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।