रवि कुमार सिंह
दुद्धी-सोनभद्र। तहसील प्रांगण अंतर्गत अंग्रेजों के जमाने से सैकड़ो वर्षों से चले आ रही मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की लीला का मुख्य अतिथि श्रवण सिंह गौड व विशिष्ठ अतिथि नगर पंचायत चेयरमैन कमलेश मोहन ने सनातन परंपरा अनुसार रुद्राअवतार संकट मोचन श्रीराम के अनन्य भक्त हनुमान जी की प्रतिमा व भगवान विष्णु की मनोरम
झांकी की आरती पूजन माल्यार्पण उपरांत कार्यक्रम की शुरुआत व्यास पीठ के विधि विधान से पूजन उपरान्त किया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम , लक्ष्मण व माता सीता के द्वारा राज्य पाठ का त्यागकर पिता के वचन का पालन के लिए कठोर 14 वर्ष का वनवास स्वीकार कर समाज को विश्व बंधुत्व का मार्ग दिखाया। जिसे हम सभी को अंतःकरण में धारण करना चाहिए । विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत चेयरमैन कमलेश मोहन ने कहां की यह मंच हम सभी को कुटुंब परिवार में छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा करने से बचने की शिक्षा प्रदान करता है । रामलीला कमेटी के संरक्षक नंदलाल अग्रहरि ने कहा कि अंतःकरण की शुद्धता द्वारा मनोयोग से भगवान की लीला का आयोजन एक महत्वपूर्ण सामाजिक कार्य है । भगवान का अगर आगमन पृथ्वी पर नहीं होता,तो माता शबरी का इंतजार खत्म नहीं होता , रावण आदि का वध से मोक्ष की प्राप्ति तमाम भटकती आत्माओ को मुक्ति नहीं मिलती। रामलीला कमेटी अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट ने कहा कि सूर्य के कीड़े कमल के फूल पर पड़ती है तो कमल कुमुदिनी से फूल बनकर भगवान के श्री चरणों में चढ़ाया जाता है जिसको तैयार करने में महत्व भूमिका तालाब के जल का होता है,यह समाज अभिसिंचित तमाम आयोजक मंडल को करता है जिसके वजह से यह सैकड़ो वर्षों से परंपरा निर्बाध रूप से कायम है । आगंतुक अतिथियों व सभी व्योवृद्ध संरक्षक मंडल का आयोजक मंडल द्वारा माल्यार्पण एवं अंगवस्त्रम कर सम्मानित किया। इस मौके पुजारी कल्याण मिश्रा, रामलीला कमेटी संरक्षक श्याम नारायण आढती,भोलानाथ आढती, चंद्रिका प्रसाद , अमरनाथ जयसवाल , गणेश लाल सोनी ,जगदीश्वर जायसवल रामेश्वर प्रसाद राय, जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी , सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष विष्णुकांत तिवारी
एडवोकेट विंध्यवासिनी प्रसाद , जय बजरंग अखाड़ा समिति अध्यक्ष पंकज कुमार जायसवाल पूर्व अध्यक्ष कन्हैयालाल अग्रहरि, जवाहरलाल अग्रहरि एडवोकेट , रामपाल जौहरी , कोषाध्यक्ष संदीप कुमार गुप्ता , गौरव सिंह सहित सैकड़ो दर्शकभक्ति भाव से मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन महामंत्री कमल कुमार कानू व अविनाश कुमार गुप्ता द्वारा किया गया ।