ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। थाना क्षेत्र के मुडीसेमर में चोरी की घटनाओं से ग्रामीण असुरक्षा महसूस कर रहे हैं। एक के बाद एक लगातार हो रही चोरी की वारदातों के बाद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं लगातार हो रही वारदात ने कई

सवाल खड़े कर दिए। क्षेत्र में इस समय वाहन और मोटर पम्प चोर गिरोह का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। मुडीसेमर जहकरवा टोला में शोभनाथ पासवान के घर में चोरी हुई उसके बाद महेंद्र पासवान की मोटर पम्प और उसी रात परशु

प्रजापति के घर से मोबाइल की चोरी हुई वहीं देवानंद डिलर दुकान का बाइक चोरी हुआ और आज रात्रि मखनु पासवान की मोटर पम्प की चोरी हुई सभी लोगों ने प्रार्थना पत्र दिया है

और अज्ञात चोर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।लगातार हो रही चोरी की घटना से ग्रामीण भयभीत हैं। वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से चोर के खिलाफ कोई ठोस कदम उठाने की मांग की है। इस मौके पर मखनु पासवान, महेंद्र पासवान, परशु पासवान, राकेश, अशोक पासवान आदि मौजूद थे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal