विद्युत पेंशनर्स परिषद उत्तर प्रदेश वाराणसी क्षेत्र का चतुर्थ महाअधिवेशन!

रिपोर्टर पुरूषोतम चर्तुवेदी

वाराणसी के महमूरगंज स्थित एक लान में विद्युत पेंशनर्स परिषद उत्तर प्रदेश वाराणसी क्षेत्र का चतुर्थ महाअधिवेशन के खुले सत्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य मंत्री स्टांप एवं न्यायालय शुल्क रविंद्र जायसवाल एवं वाराणसी के मेयर अशोक तिवारी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल पेंशनर्स को संबोधित करते हुए कहा विद्युत पेंशनर की मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया तथा उन्होंने कहा उनके हितों की रक्षा की जाएगी तथा परिषद के महासचिव आतिन गांगुली द्वारा 11सुत्रीय मुख्यमंत्री को

संबोधित मांग पत्र दिया गया विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों में अपने विचार रखते हुए मागो का समर्थन किया बताओ नहीं जोरदार ढंग से कैशलेस चिकित्सा व्यवस्था को तत्काल लागू करने तथा एल एम वी ,10 की सुविधा यथावत रखने की मांग की इसके अतिरिक्त पूर्ण पेंशन की स्थापना 20 वर्ष में करने का आश्रित बच्चों की चिकित्सा एवं पेंशन सुविधा हेतु निर्धारित आयु सीमा में ड्यूटी पर 35 वर्ष करने सेवानिवृत्ति के समय देय अवकाश नगदीकरण को आयकर मुक्त करने पेंशन को आयकर मुक्त करने आसक्त और पीड़ित वरिष्ठ नागरी हेतु नगरों में मूलभूत सुविधाओं से युक्त ओल्डएज होम बनवाने एवं सरकार द्वारा इनका संचालन करने की व्यवस्था करने पेंशनरो के द्वारा पेंशन के 40 प्रतिशत बेची गई राशिकरण की कटौती 15 वर्षों तक किया जाए सम्मेलन की अध्यक्षता इंजीनियर एके सिंह एवं संचालन आर के वाही ने किया सम्मेलन में वाराणसी चंदौली गाजीपुर जौनपुर से बड़ी संख्या में पेंशनर्स पारिवारिक पेंशनरों वरिष्ठ पदाधिकारी एवं विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों की बड़ी संख्या में उपस्थिती थी। बुजुर्ग पेंशनरों को मुख्य अतिथि रविंद्र जायसवाल एवं मेयर अशोक तिवारी के द्वारा अंगवस्त्र स्मृति चिन्ह देकर एवं माला पहनकर सम्मानित किया गया पेंशनर सम्मेलन में प्रबंध निदेशक शंभू कुमार इंजीनियर आरके जैन इंजीनियर भारतभूषण गोयल इंजीनियर कप्तान सिंह चंद्रशेखर सिंह अयोध्या प्रसाद शुक्ला ज्ञानेंद्र सिंह इत्यादि मौजूद रहे।

Translate »