दो महिलाएं आकाशीय बिजली से झुलसी, इलाज जारी

रवि कुमार सिंह

दुद्धी-सोनभद्र‌। कोतवाली क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाएं झुलस गईं। घटना के बाद, स्थानीय लोगों और परिजनों ने मिलकर दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दुद्धी में भर्ती कराया जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि दुद्धी क्षेत्र में आज सुबह से तेज बारिश हो रही थी और समय-समय पर बादल गरज रहे थे। इसी दौरान रन्नू गांव की पुष्पा यादव (34), जो खेत के काम से बाहर गई थीं, अचानक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गईं। स्थानीय लोग उन्हें तत्काल उनके घर लेकर गए, जहां से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। दूसरी घटना तुरीडीह गांव में हुई, जहां बसंती देवी (36) अपने घर के बाहर बैठी थीं। अचानक उन पर भी आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे वह अचेत होकर गिर पड़ीं। परिजनों ने उन्हें निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। समाचार लिखे जाने तक दोनों महिलाओं की स्थिति फिलहाल ठीक बताई जा रही है और चिकित्सक उनका उपचार कर रहे हैं।

Translate »