ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। थाना क्षेत्र मे महिलाओं ने विभिन्न मंदिरों में की पूजा अर्चना संतान की लंबी उम्र की प्रार्थना की। हनुमान मंदिर के पुजारी आनंद द्विवेदी ने बताया कि जितिया व्रत संतान की सुख-समृद्धि के लिए रखा जाने वाला व्रत है।
इस व्रत में माताएं सप्तमी को खाना और जल ग्रहण कर व्रत की शुरुआत करती हैं। अष्टमी को पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं। नवमी तिथि को व्रत का समापन किया जाता है। बताया कि जितिया व्रत संतान की लंबी उम्र और उसकी मंगल कामना के लिए किया जाता है। मान्यता है कि कि जो मां ये व्रत रखती है, उसकी संतान को जीवन में किसी तरह का
दुख नहीं उठाना पड़ता है और उसके घर में हमेशा सुख-शांति बनी रहती है। वहीं काली शक्ति पीठ मंदिर, आदर्श नगर में स्थित नर्मदेश्वर मंदिर भी बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालुओं की भीड़ दिखी।