सोनभद्र जिले मे भी भेड़ियों की दस्तक, ग्रामीण भयजदा

गाँव मे भेड़िये को देखने से ग्रामीणों में दहसत का माहौल

करमा-सोनभद्र(रोहित त्रिपाठी)। करमा थाना क्षेत्र के रानी तारा ग्राम पंचायत मे भेड़ियों  को देखे जाने से ग्रामीणों की नींद  हराम हो गई है, ग्रामीणों के साथ पुलिस भी  हलकान रही। प्राप्त जानकारी के अनुसार करमा थाना क्षेत्र के रानीतारा ग्राम पंचायत के कस्बे में भेड़िये को देखने से रात भर लोगों की रात की नींद  हराम रही। परंतु समाचार लिखे जाने तक क़ाबू में  भेड़िये नही आए। ज्ञातव्य हो कि बीते दिन कुछ ग्रामीण खेतों में काम करने के बाद घरों की तरफ आ रहे थे। तभी गुर्राने की आवाज सुनाई दी। ग्रामीण चौकन्ना

होते हुए खोज करने लगे। कुछ दूरी पर पुराने घर में चार से पांच के संख्या में भेड़िये दिखाई पड़े। ग्रामीण लाठी डण्डे के साथ भगाने के लिए एकत्रित हो कर गये। तो सब धान के खेतों में छुप गए। वहां से भाग कर रानीतारा तालाब के पास मंदिर के समीप ग्रामीणों ने देखा l बता दें की कल रात को 10 बजे लगभग पीआर बी 112नंबर व बन विभाग के लोग

भी मौजूद रहे लेकिन भेड़िये भाग कर धान मे छिप गये।  गाँव के संजय सिंह ने बताया की आज सुबह हम सभी लोगों ने मंदिर के पास देखा है बन विभाग को सुचना दें दिया गया है गाँव मे दहसत का महौल है समय रहते हुए इनको पकड़ लिया जाता है तो गाँव मे होने वाले दुर्घटना से बचा जा सकता है नही तो कभी भी अनहोनी हो सकता है।  गाँव के सभी लोग जब से देखे है तभी से एक समूह बना कर अपनी रक्षा कर रहे। थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि बन विभाग को सूचित किया गया है जहाँ भी देखा जायेगा उन सभी को पकड़ लिया जायेगा।  इस मौके पर संजय सिंह, पूर्व बी डी सी सुरेश सिंह, समरनाथ सिंह, बृजेश यादव,राजेश यादव, धीरज यादव, सतीश सिंह, राम गोबिन्द पटेल, अर्जुन सिंह सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे l

Translate »