दुद्धी-सोनभद्र (रवि कुमार सिंह)। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत टेढ़ा गांव कनहर नदी रंधहवा घाट के पास 45 वर्षीय व्यक्ति का सड़े गले नग्न अवस्था में पानी में उतराया हुआ शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दिया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाया और उसकी पहचान कराई गई तो मृतक शव की पहचान नगवा निवासी अमेरिका सिंह उम्र लगभग 45 वर्ष पुत्र महादेव के रूप में हुई पुलिस ने तुरंत नगवा ग्राम प्रधान व मृतक के परिजनों को इसकी

सूचना दिया। सूचना पर पहुंचे घर के लोग दहाड़े मारकर रोने लगे ,पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा कर पीएम हेतु मर्चरी भेजवा दिया एवं अग्रिम कार्रवाई में पुलिस जुट गई। ग्राम प्रधान भीम सिंह खरवार ने बताया कि उक्त युवक 20 सितंबर को दोपहर कनहर नदी में नहाने गया था ,ठीक उसी समय के बाद से अमेरिका सिंह का कुछ पता नहीं चला, जिसकी खोजबीन ग्रामीणों के द्वारा पूरे नदी में की गई और आसपास के ग्रामीण को भी अमेरिका सिंह के डूबने की जानकारी दी गई थी, आज 23 सितंबर दिन सोमवार की सुबह 7:00 बजे टेढ़ा गांव से गुजर रही कनहर नदी के गहरे पानी में उतराया हुआ शव ग्रामीणों ने देखा , जिससे काफी दुर्गंध आ रही थी,जिसकी पहचान मेरे ही गांव के अमेरिका सिंह के रूप में हुई है , मृतक के चार पुत्र हैं, जिसमें सबसे बड़ा पुत्र 18 वर्ष ,दूसरा पुत्र 16 वर्ष ,तीसरा पुत्र 14 वर्ष व चौथा पुत्र 10 वर्ष का है। जिसमें किसी का विवाह नहीं हुआ है। मृतक मजदूरी का कार्य करके अपने परिवार जनों का जीवनयापन करता था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal