ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। थाना क्षेत्र के बुटवेढवा में एक बंदर ने दर्जनों लोगों को काट लिया है। बंदर के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है। हर्षित प्रकाश,अनूप और सोम चंद्रवंशी आदि कई ग्रामीणों ने बताया कि उक्त बंदर कहीं से भटक कर इस गांव में आ गया है। कई दिनों से इस गांव में आतंक मचा रखा है हमेशा वह किसी भी व्यक्ति को
काटने के लिए तैयार रहता है। ग्रामीण उसे भगाने के लिए काफी कोशिश कर रहे हैं,लेकिन वह नही भाग रहा है। वहीं इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारी डी एफ ओ को सेल फोन से इस बंदर की जानकारी दी गई तो उन्होंने बताया की शासन ने बंदरों को संरक्षित वन्य जीवों की सूची से बाहर कर दिया है। इसके लिए ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान से संपर्क करें और अगर हमारी मदद की जरूरत है तो करूंगा और
जिन्हें बंदर काटा है,उन लोगो को रैविज की इंजेक्शन लेना अनिवार्य है। वहीं ग्रामीणों ने जल्द से जल्द आतंकी बंदर को पकड़ने का अनुरोध किया है।