तेज हवा और बारिश ने मचाई तबाही, दर्जनों गांव जलमग्न

पिछले चौबीस घंटे से पचासों गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप

शाहगंज-सोनभद्र। पिछले रविवार से रुक-रुककर हों रही बारिश मंगलवार की भोर से आफत की बारिश बन गई जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और लोग दिन भर घरों में दुबके रहे। तेज बारिश व तेज हवा के थपेड़ो से शाहगंज-रावर्टसगंज मार्ग पर कई पेड़ भी जमींदोज हो गए और सड़क पर उसरी पेट्रोल पंप के समीप बाढ़ का पानी चढ़ जाने से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना दिन भर करना पड़ा। पिछले सोमवार से विद्युत आपूर्ति भी सबस्टेशन शाहगंज की पूरी तरह मंगलवार की रात तक ठप रही जिससे पचासों गांवों में अंधेरा व्याप्त रहा और उपभोक्ता अंधेरे में रहने को विवश रहे। उपभोक्ताओं ने कहा कि पिछले कुछ

महीनों से विद्युत आपूर्ति बीच बीच में बाधित रहने से व्यवसाय के साथ-साथ कृषि कार्य व पीने के पानी के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और विभाग अभी तक सबस्टेशन शाहगंज अंतर्गत खजुरी फीडर सहित अन्य फिडरो में फाल्ट दूर करने का कोई ठोस कदम नहीं उठा पाया है जिससे बराबर खजुरी फीडर में फाल्ट की दुर्वव्यवस्था बनीं रहती हैं सरकार की मंशा के अनुरूप आपूर्ति उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रही है तथा उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है।

Translate »