तेज आंधी पानी से कई स्थानों पर गिरे पेड़ ,विद्युत आपूर्ति ठप
रवि कुमार सिंह
दुद्धी-सोनभद्र। क्षेत्र में इन दिनों दिन रात हो रही मूसलाधार बारिश ने कहर ढा दिया है। जगह-जगह पेड़ बिजली के तार पर गिर गए है और खंभे गिर गए जिससे बिजली व्यवस्था चरमरा गई। वहीं पिछले 24 घंटे से क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन बेहाल हो गए हैं। पूरे इलाके में लगातार बारिश होने से क्षेत्र में कई कच्चे मकान गिरने की सूचना
मिली है। इस बार लगातार बरसात ने क्षेत्र की नदियां और बंधियों को पूरी तरह से जलमग्न कर दिया है। बरसात के चलते नगर के कई इलाकों में पानी का जल भरा हो गया है , कितने के घरों में पानी घुस गया है जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कस्बे के वार्ड नंबर 6 के अलावा कई वार्डों में पानी का जल जमा हो गया है जिससे लोगों के घरों में पानी घुस गया है। इधर कई
वर्षों के बाद ऐसा लगातार बरसात लोगों को देखने को मिला है कई वर्षों के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 24 घंटे से लगातार हो रहा बारिश लोगों पर आफत बनकर बरस रहा है जिससे लोग परेशान देखे जा रहे हैं। लोगों का मानना है कि अगर इसी तरह से लगातार बारिश होता रहा तो लोगों के सामने विभिन्न प्रकार के संकट उत्पन्न हो जाएगा।वहीं लगातार बारिश ने क्षेत्र के ठेमा नदी में आई बाढ़ ने लोगों को चपेट में ले लिया है। ठेमा नदी के देवपुरा खजूरी पुल के ऊपर से चल रहे पानी ने कई घरों को अपने चपेट में ले लिया है ,घरों में फसे लोगों को नदी में ट्यूब डालकर लोगों को घरों से बाहर निकाला जा रहा है और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचा जा रहा है। ऐसे तमाम बिंदुओं पर अभी तक प्रशासन की कोई नजर नहीं है और ना ही कोई अधिकारी कर्मचारी स्थितिको देखने नहीं पहुंचा है। बरसात के चलते दुद्धी हाथी नाला मार्ग के लौवा नदी पुल के पास सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है वही कनहर नदी पुल की सड़के भी कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गए हैं जिससे हमेशा दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है, ऐसे में प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कर सड़क मरम्मत कराया जाने की मांग किया है।