कहीं गिरा पेड़ तो कहीं गिरे कच्चे मकान, जल-जमाव से हो रही परेशान

ओमप्रकाश रावत

विंढमगंज-सोनभद्र। लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और कच्चे मकान ढह जा रहें हैं अत्यधिक बारिश से मक्के की फसलें भी बर्बाद हो रही है।विंढमगंज क्षेत्र में तीन दिनों से हो रही मुसलाधार बारिश और हवा के झोंकों से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है बारिश से

ग्रामीण क्षेत्रों में कई लोंगो के कच्चे मिट्टी के घर ढह गए हैं। वहीं बिजली के पोल और कई स्थानों पर पेड़ गिरने से रास्ता बाधित हो गया और बिजली आपूर्ति ठप हो चुका है। लगातार बारिश होने से मंगलवार को लोग घरों में दुबके रहे। सोमवार को लगने वाले सप्ताहिक बाजार में भी सन्नाटा पसरा रहा था

जरूरत पर ही लोग मुश्किल से घर से निकल रहे हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार अत्यधिक बारिश से रात्रि को मुडीसेमर पंचायत निवासी दानी कुशवाहा पुत्र जोगी कुशवाहा, मटुकी कुशवाहा पुत्र महनग कुशवाहा, शम्भू पासवान पुत्र स्व.गंगा पासवान, सोबनाथ पासवान पुत्र

स्व.गंगा पासवान, अरबिंद पासवान पुत्र कन्हैया पासवान का मकान बारिश में ढह गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरजु यादव को दी। वहीं धरती डोलवा में भी जौतरी देवी पत्नी जवाहिर पासवान, मानिक चंद का कच्चा मकान में क्षतिग्रस्त हो गया है, मक्का की खेती भी बर्बाद हो गयी है अन्य जगहों में भी स्थिति ऐसी ही है। मुडीसेमर धुमा रोड में जल जमाव से राहगीर परेशान है वहीं एन एच मेन रोड काली मंदिर के पास गढ़ा होने और पानी भरने से वाहन दुर्घटना हो रही है।

Translate »