धूमधाम से मनाया गया करमा पूजा

ओमप्रकाश रावत

विंढमगंज-सोनभद्र। थाना क्षेत्र के धरती डोलवा गांव में उरांव समाज द्वारा प्रकृति और भाई बहन का पर्व करमा पूजा धूमधाम से मनाया गया। शनिवार को कई जगहों पर करमा पूजा हुआ। कर्मा पूजा पर्व में बहने अपने भाइयों की सुख समृद्धि व लंबी उम्र की कामना करती है परंपरागत तरीके से भाई की दीर्घायु के लिए युवतियां उपवास रख पूजन करती

है। जावा जोगाई को करम देवता मानती है। इस दौरान जावा जोगाई नृत्य के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गयी मांदर और नगाड़े के थाप पर कर्म गीत गाकर महिलाएं पुरी रात झुमती रही। पुरूष मांदर बजा रहे थे वहीं मौजूद महिलाओं ने

विधिवत रूप से करम डाली की पूजा अर्चना की। घर में अच्छे पकवान बनाए गये बच्चे उत्साह पूर्वक नाच रहे थे ।करमा गीतों और ढोल-नगाड़े तथा मांदर की थाप से पूरा इलाका गूंजता रहा मेला जैसे वातावरण रहा था। मिठाई, आइसक्रीम अन्य दुकानें लगाए गए थे। सुबह करम गोसाई को अपने निकटतम नदी में विसर्जन करेंगे समिति के अजय उंराव, राजा, मुन्ना उरांव, लग्न उरांव, जगदीश उरांव, नंदलाल उरांव अन्य सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे ।

Translate »