रिपोर्टर पुरूषोत्तम चतुर्वेदी
वाराणसी :- काशी तीर्थयात्रा व्यापार मंडल भैसासूर वाराणसी के लोग भैसासुर घाट के पास तीर्थंयात्री बसों के ठहराव को दुबारा शुरू करने के संबंध में एडीसीपी यातायात और अपर पुलिस आयुक्त (कानून और अपराध) कमीशनरेट वाराणसी के कार्यालय में की मुलाक़ात जिसमे सभी लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं को बताया जिसके बाद अपर पुलिस आयुक्त को सौंपा एक पत्रक जिसमे उन्होंने आश्वासन देतें हुए बताया की आप लोगो की समस्याओं का हल किया जाएगा। काशी तीर्थयात्रा व्यापार मंडल के लोगों ने कहा की भैसासूर घाट के पास पर्यटक़ बसों की एंट्री ना होने के कारण भुखमरी के कगार पर जनता पहुंच चुकी है एडीसीपी यातायात से बैठक के दौरान बताया गया की वाराणसी का मुख्य रोजगार तीर्थयात्रियों पर टिका है सभी राज्यों से तीर्थ
यात्री बाबा श्री काशी विश्वनाथ ,माता अन्नपूर्णा के दर्शन करने और माता गंगा जी के चरणों में तर्पण करने सदियों से आ रहे है प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के काशी आओ ,काशी तमिल संगम आदि प्रयासों से भारत के सभी राज्यों से और विदेशों से लाखों करोड़ों की संख्या में तीर्थयात्री आने लगे इससे पर्यटन रोजगार बहुत बढ़ गया। मुख्यत: सभी राज्यों की बसों के द्वारा तीर्थयात्रियों की आवक बहुत बढ़ गई गोलगड्डा से राजघाट तक बसों के आगमन की सुगम व्यवस्था है रोड सीधे घाट तक लगा है। विगत 20 जुलाई से वाराणसी जिला प्रशासन ने ट्रैफिक जाम का हवाला देकर सभी राज्यों की बसों का राजघाट गोलगड्डा क्षेत्र में आना बंद कर दिया है अचानक से लगभग 82000 हजार लोगो का रोजी रोटी बंद हो गई जबकि सभी धार्मिक यात्री 50-60 वर्ष के वृद्ध होते है यात्रियों को भी बहुत परेशानी हो रही है जैसे मोबाइल चोरी होना ,यात्रियों को बिछड़ जाना,जहाँ बसें रोकी जा रही वहा सुलभ शौचालय की व्यवस्था न होना, मेडिकल,धर्मशाला की व्यवस्था न होना, यहां तक कि यात्री अब कसम खाने लगे की काशी दर्शन नही करना है। बस ड्राइवरों को पुलिस के द्वारा पीटा जा रहा है यात्रियों को धर्मशाला से निकालकर बाहर कर दिया जा रहा है यह बहुत ही दु:खद है। पत्रक के माध्यम से काशी तीर्थयात्री व्यापार मंडल के साथ मांझी समाज,पंडा समाज,फेरीवाले,डगरा वाली महिलाएं, फूलमाला वाले दुकानदार,बर्तन भांड वाले, टैंपो रिक्शा, कार, टोटो वाले, धर्मशाला वाले, होटल वाले रेस्टुरेंट भोजनालय सहित इत्यादि लगभग 500 की संख्या में लोग एडीसीपी यातायात कार्यालय पर एकत्रित हुए जिसके बाद एडीसीपी ने सभी लोगों की समस्याओं को सुना और उस पर विचार करने के बाद दिया आश्वासन और कहा की आप लोगो की समस्याओं को हमने नोट कर लिया है अपने वरिष्ठ अधिकारियो सँग वार्ता करने के बाद आप लोगों को सूचना दिया जाएगा। बैठक में काशी इन श्री सत्यदीप सिंह,मांझी समाज से दुर्गा मांझी,कल्लू मांझी,पप्पू साहनी,पिंटू सहनी, सिद्धार्थ साहनी,अनिल मौर्या,ओम प्रकाश जायसवाल,एजेंट शुभम पांडेय, शिवम, श्याम पांडेय, कुंदन मिश्रा, गोरखनाथ, पप्पू पांडेय, दुकानदार समाज से राजकुमार कुशवाहा,संजय जायसवाल, वीरेंद्र गुप्ता,अशोक गुप्ता, विनय गुप्ता, शुभम कुशवाहा,मनोज सिंह उपस्थित थे!