संदिग्ध परिस्थिति में नव विवाहिता की कुएं में गिरने से मौत

घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुमार कुशवाहा)- कोतवाली घोरावल क्षेत्र में गुरुवार की सुबह एक गर्भवती की कुएं में गिरने से मौत हो गई। परिवार के सभी सदस्य बाहर थे, इसी दौरान वह पानी लेने के लिए गई और हादसा हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवद्वार ग्राम पंचायत के सिगरा गांव निवासी आशा (20) पत्नी रवि पाल की गुरुवार सुबह कुएं में गिरने से मौत हो गई। ग्रामीण और परिजन उसे कुएं से निकालकर घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए, जहां डॉक्टर ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतका के पति रवि पाल ने बताया कि इसी वर्ष उसने आशा से प्रेम विवाह किया था और वह छह महीने से गर्भवती थी। आशा का मायका शिवद्वार ग्राम पंचायत के महदेवा टोला में है। रवि पाल ने बताया कि गुरुवार सुबह वह खेत में चला गया था, जबकि उसकी मां राशन खरीदने गांव में गईं थीं। उसकी दो बहनें पढ़ने के लिए स्कूल चली गई थीं। इसी दौरान पानी भरने के लिए आशा घर के सामने स्थित कुएं पर गई थी।
ग्रामीणों और परिजनों का अनुमान है कि पानी भरते समय आशा का पैर फिसल गया और वह कुएं में गिर गई। कुएं में कुछ गिरने की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। गाँव वालों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और कुएं में उतरकर आशा को निकाला। परिजन उसे घोरावल सीएचसी ले आए, जहां डॉक्टर ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर शिवद्वार चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह घोरावल सीएचसी पहुंचे और मृतका के ससुराल और मायके पक्ष के लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि मामले में विधिक कार्यवाही करते हुए मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Translate »