ओमप्रकाश रावत
विण्ढमगंज-सोनभद्र। स्थानीय डाकघर पर आधार संशोधित केंद्र पर आधार कार्ड बनाने और आधार कार्ड को अपडेट कराने वालों की भारी भीड़ लग रही। सुबह 6 बजे से ही डाक घर के बाहर लोगों का तांता लग रहा है,लाइन लगने को लेकर आपस मे लोग झगड़ा भी करने लग रहे हैं। आधार संशोधित केंद्र पर एक दिन में 80 से 100 लोगों का ही काम हो पा रहा है जबकि 300 से 400 लोग यहां प्रतिदिन फॉर्म जमा कर रहे हैं।

विण्ढमगंज का डाकघर पर स्थापित आधार संशोधित केंद्र पर दुद्धी ब्लाक और कोन ब्लॉक के 50 गांव से अधिक लोग यहां पर आधार कार्ड बनाने और आधार अपडेट करने आ रहे हैं बैंको केवाईसी और राशन लेने में तथा अन्य कामों के लिए आधार कार्डकी भूमिका महत्वपूर्ण हो गई है जिसके कारण सैकड़ो की संख्या में बच्चे ,महिला और बुजुर्ग प्रतिदिन यहां आ रहे हैं सलैयाडीह निवासी सुनील ने बताया की दो दिन से डाकघर का चक्कर लगा रहा हुं पर काम नहीं हो पा रहा है धोरपा गांव के रामदेव बताते हैं कि आधार कार्ड में गड़बड़ी होने के कारण उन्हें राशन नहीं मिल पा रहा है ।डाकघर विण्ढमगंज के पोस्ट मास्टर राजेश सिंह का बताया कि । एक दिन में करीब 80-100 आधार कार्ड का ही काम हो पाता है। फार्म 300 अधिक जमा हो रहा है बाकी लोग तो फार्म भी जमा नहीं कर पा रहे हैं दुद्धी ब्लाक के अलावा कोन ब्लॉक के लोग भी आ रहे हैं जिससे भीड़ लग रही और हम लोगों का और भी डाक का कार्य होता है जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ग्रामीणों की मांग है कि अन्य जगहों पर कैंप लगाकर आधार का काम शुरू करें।
“दुध्दी ब्लांक में केन्द्र स्थापित करने का लेटर भी जारी है विकास खंड अधिकारी अगर एक कमरा देंगे तो शिघ्र ही ब्लॉक में भी आधार केंद्र स्थापित हो जाएगा जिससे ग्रामीणों को फायदा होगा”
आशीष पांडे
एन आई सी,सी एस सी