रिपोर्टर पुरूषोत्तम चतुर्वेदी
सभा अध्यक्ष ने अपनी आख्या प्रस्तुत करने की मांगी अनुमति।
वाराणसी सभा अध्यक्ष उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष व प्रांतीय महासचिव , सभा में उपस्थित विभिन्न जनपदों से आए महासंघ के पदाधिकारीगण, विशेष आमंत्रित सदस्य एवं सभा में उपस्थित समस्त आत्मीय बंधुओं तथा महिला साथियों।
सर्वप्रथम अपनी कार्यकारिणी की तरफ से श्री काशी विश्वनाथ व मां अन्नपूर्णा की नगरी तथा विश्व शांति के प्रतीक गौतम बुद्ध के ज्ञान प्राप्ति के शहर वाराणसी में आयोजित, उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इजीनियर महासंघ के मंडलीय अधिवेशन में आप सभी का स्वागत, अभिनंदन और वंदन करता हूं।
वर्तमान मंडलीय कार्यकारिणी में मुझे मंडल सचिव का दायित्व सौंपा गया था. आपने इस कार्यकाल में जो स्नेह एवं सम्मान दिया उससे हमारा आत्म बल एवं आत्मविश्वास बढ़ा और इसी के दम पर हम आपकी सेवा कर सके व उपलब्धियां प्राप्त की।
इस क्रम में 5 फरवरी 2020 को जनपद में एक दिवसीय धरना एवं जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषण करने का कार्यक्रम किया गया।
तत्पश्चात कोरोना महामारी से पूरा विश्व प्रभावित हुआ. जिसमें संगठन की गतिविधिया थोड़ी शिथिल पड़ी, परंतु कोविड की काल छाया बीतने के बाद पुनः 11 नवंबर 2021 को एक दिवसीय धरना एवं जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषण करना। 23 नवंबर 2021 को मंडल स्तरीय धरना एवं मंडल आयुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषण करना। 8 दिसंबर 2021 को इको गार्डन लखनऊ में एक दिवसीय प्रांत स्तरीय धरना कार्यक्रम व माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन प्रेषण करने के पश्चात 4 जनवरी 2022 को मसाल जुलूस निकालने का कार्यक्रम किया गया।
साथ ही महासंघ की एक महत्वपूर्ण मांग पुरानी पेंशन के लिए जनपदों में मोटरसाइकिल रैली इको गार्डन में विशाल रैली विभिन्न कार्यालय पर गेट मीटिंग करते हुए सदस्यों को जागरूक करने का कार्यक्रम एवं 27 जून 2023 को लखनऊ रेलवे स्टेडियम में हुंकार रैली तथा 10 अगस्त 2023 को रामलीला मैदान दिल्ली में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं रैली का कार्यक्रम किया गया। इसके अतिरिक्त राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के विभिन्न कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भागीदारी की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि एच एन मिश्रा प्रांतीय अध्यक्ष , अति विशिष्ट अतिथि नितेंद्र श्रीवास्तव महासचिव गौरी शंकर कुशवाहा प्रांतीय पदाधिकारी जल निगम मंडल अध्यक्ष आर सी श्रीवास्तव सचिव इंद्र बहादुर सिंह यादव राघव नंद सिंह अध्यक्ष महासंघ वाराणसी अखिलेश चौहान नूतन शर्मा श्वेता तिवारी सूचित सिंह सुरेंद्र प्रताप सिंह सुनील गुप्ता रमाकांत भारती पीके राय अजय कुमार सिंह मनीष कुमार चौबे आईपी शर्मा उपस्थित रहे।