तेज रफ्तार पिकअप ने स्कूटी में मारी टक्कर, अधिवक्ता घायल

रवि कुमार सिंह

दुद्धी-सोनभद्र। कस्बे के म्योरपुर रोड तिराहा के समीप एक तेज रफ्तार पिकअप ने एक स्कूटी में पीछे से टक्कर मार दिया जिससे स्कूटी पर सवार अधिवक्ता संतोष कुमार 45 पुत्र रामचंद्र निवासी कस्बा वार्ड नं आठ घायल हो गए।

जानकारी अनुसार प्रतिदिन की भांति बुधवार की सुबह स्कूटी से बैंडमिंटन खेलने के लिए निकले इसी बीच म्योरपुर तिराहे के पास से गुजर रहे थे की तेज रफ्तार पिकअप ने पीछे से स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे अधिवक्ता गिर पड़े और घायल हो गए। घायलवस्था में अधिवक्ता को इलाज हेतु दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

Translate »