रवि कुमार सिंह
दुद्धी-सोनभद्र। कस्बे में गणेश चतुर्थी पर विराजे गए गजानन महाराज की सोमवार को बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ भव्य शोभायात्रा जुलूस निकाली गई।जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। कस्बे में भगवान गणेश के जन्मोत्सव के अवसर पर प्राचीन महावीर हनुमान मंदिर तालाब रोड स्थित पंचदेव मंदिर के अलावा अन्य स्थानों पर

गजानन महाराज को स्थापित किया गया था। दो दिनों तक चले विधिवत पूजन अर्चन के बाद तीसरे दिन सोमवार को बड़े ही हर्षोल्लास व पूरे भव्यता के साथ नगर में गजानन महाराज की शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में भक्तजन ढोल नगाड़ों डीजे के धुन पर थिरकते नजर आएं। वहीं स्वचलित झाकियां आर्कषण का केंद्र रहीं। इस दौरान सुरक्षा में पुलिस के जवान भी मुस्तैद दिखें।शोभायात्रा जुलूस कस्बे के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुए देर शाम को प्राचीन शिवाजी तालाब पहुंचा। जहां गणपति बप्पा के प्रतिमाओं को जल में विसर्जित कर दिया गया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal