साइबर क्राइम मे दर्ज हुई एफआई आर !
दुद्धी-सोनभद्र। जिले के एक बड़े अखबार के महुली स्थित पत्रकार साइबर क्राइम का शिकार हो गया। झांसा देकर उसके खाते से 4837 रुपये निकाल लिया गया। पत्रकार ने साइबर क्राइम थाने मे मामला दर्ज करा दिया है। मामला अखबार के महुली रिपोर्टर विवेकानंद मिश्रा का है। विवेकानंद के मुताबिक शनिवार की सुबह 10.30 के आसपास मोबाईल नंबर 8961508431 से फोन आया। उसने अपना नाम कोई शर्मा बताया और कहा कि आपका एयरटेल पेमेंट बैंक का खाता बंद हो जायेगा। इसके पहले भी बैंक की तरफ से आपको मैसेज किया गया था। क्योंकि बात करने वाला आरोपी एयरटेल के लोगो से साथ बात कर रहा था, पत्रकार भी यकीन कर लिया। इस दौरान विवेकानंद के मोबाइल पर एक ओटीपी आती है और उस ओटीपी को आरोपी से बता देते है। ओटीपी मिलते ही उनके खाते से 4837.76 रुपये धोखाधड़ी कर निकाल लिया जाता है।विवेकानंद मिश्रा हीराचक दुद्धी के निवासी है। उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम टोल फ्री नंबर 1930 पर मामला पंजीकृत करा दिया गया है। क्षेत्राधिकारी दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल ने कहा कि 1930 पर काल करने से खाता होल्ड हो जायेगा और मामले की जाँच शुरू हो जाएगी।