बेटी काजल को सुसराल वालो ने हत्या कर फांसी पर लटकाया, आत्महत्या का रचा षड्यंत्र (आरोप)
रवि कुमार सिंह
दुद्धी-सोनभद्र। ससुराल में बेटी की हत्या कर फांसी के फंदे पर लटका कर आत्महत्या का षड्यंत्र रच कर पुलिस को गुमराह करने वाले ससुराल वालों के खिलाफ मृतिका के पिता ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेज न्याय की लगाई गुहार लगाई है। आपको बता दे कि तहसील मुख्यालय दुद्धी वार्ड नंबर 10 रामनगर निवासी अशोक कुमार पुत्र स्वर्गीय मानिकचंद्र ने विगत माह 15 जून 2024 को अपनी पुत्री काजल का हिंदू रीति रिवाज व अपने हैसियत अनुसार बेटी का विवाह घर के सभी आवश्यक सामग्री सामान देकर गोविन्द कुमार पुत्र अशोक चन्द्रवंशी निवासी ग्राम बोदार थाना कोन जनपद सोनभद्र के यहां भारतीय परंपरा से किया था । घटना दिनांक 4 सितंबर 2024 को दोपहर लगभग 2 बजे काजल के ससुराल से देवर उपनाम छोटू का फोन आया कि आपकी लड़की की तबीयत बेहद खराब है ।आप सभी
जल्दी आइए। सूचना पाकर मै अपनी पत्नी यशोदा देवी एवं पुत्र राहुल कुमार के साथ ग्राम बोदार थाना कोन पहुंच गया। तो देखा कि वहां काजल मृत अवस्था मे जमीन पर पड़ी हुई थी, सुसराल वाले ससुर अशोक चन्द्रवंशी , दादी सास मीना देवी पत्नी राम नरेश ने कहा की काजल ने फांसी लगाकर जान दे दी है। जिस पर परिजन हैरान रह गए और दहाड़े मारकर रोने लगे, मृतिका के पिता ने बताया कि ससुराल वालों के द्वारा रूपए दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जाता रहा। जिसको लेकर काजल के द्वारा हम लोगों से पैसे की मांग वाली बात बताया गया था और मेरी बेटी उनके सामने हमारी गरीबी का हवाला देकर रुपए देने में असमर्थता जताती रही। हम लोगों के द्वारा अपनी बेटी से सांत्वना देते हुए कहा जाता था कि सब्र करो सब ठीक हो जाएगा। नतीजा यह रहा की ससुराल वालों ने उसकी घर में ही हत्या कर फांसी के फंदे पर लटका कर हत्या की घटना को आत्महत्या का रूप देने का पुरा षड्यंत्र रच डाला। मेरी लड़की कभी फांसी नहीं लगा सकती यह बात कह कर फुट फूट कर पिता रोने लगे । मृतिका के पिता ने ससुराल में बेटी के हत्या की घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र को पत्र व जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर दहेज के प्रलोभियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग किया है।