रमेश कुमार कुशवाहा
घोरावल-सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के करीबराव गांव में बुधवार को दोपहर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक छात्रा की मौत हो गई तथा उसकी चचेरी बहन गंभीर रूप से झुलस गई। प्राप्त सूचना के अनुसार बुधवार को दोपहर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय मॉडल स्कूल की छुट्टी होने के बाद रविता देवी१५ वर्ष पुत्री अवध लाल एवं चंद्रकला १५ पुत्री बाबूलाल विद्यालय से छुट्टी होने के बाद अपने घर करीबराव जा रही थी घर से पहले अचानक तेज कड़क और चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने से रविता की

घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि उसकी चचेरी बहन चंद्रकला गंभीर रूप से झुलस गई । दोनों को घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए लाया गया चिकित्सकों ने रविता को मृत घोषित कर दिया जिससे कोहराम मच गया, चंद्रकला को भर्ती कर उपचार उपचार किया जा रहा है ।इसी तरह विसुंदरी ग्राम निवासी रीना देवी 4२वर्ष मिर्च के खेत में काम कर रही थी इसी दौरान तेज कड़क के साथ आकाशीय बिजली गिरने से अचेत हो गई। घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कर उपचार किया जा रहा है। मृतक रविता एवं चंद्रकला दोनों चचेरी बहन है दोनों ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय मॉडल स्कूल मुडिलाडीह में कक्षा 9 की छात्रा थी। विद्यालय से छुट्टी होने पर घर लौटते समय घर से 1 किलोमीटर पहले आकाशीय बिजली की चपेट में आने से रविता की मौत हो गई वही चंद्रकला गंभीर रूप से झुलस गई है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि मृतका का शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal