सोनभद्र। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की प्रांतीय बैठक एवं वार्षिक सम्मेलन राजधानी लखनऊ स्थित दिलीप होटल के सभागार में आयोजित हुई। प्रदेश अध्यक्ष ग्रापए डॉ0 सौरभ कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न सभा मे किया प्रांतीय पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्यगण, प्रदेशभर से जिलाध्यक्ष एवं मंडलाध्यक्ष मौजूद रहे तथा सम्यक रूप से सहभागिता की। बैठक में पत्रकारों से जुड़े मुद्दों पर संवाद, संगठनात्मक परिचर्चा एवं प्रस्तावों पर गहन विचार – विमर्श हुआ तथा सांगठनिक विस्तारीकरण व सुदृढ़ीकरण पर चिंतन मंथन के उपरांत बैठक में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय संगठन की घोषणा की गई
जिसे सभा मे समुपस्थित सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने ध्वनिमत से स्वीकृति दी। वरिष्ठ पत्रकार देवी प्रसाद गुप्ता को सर्वसम्मति से ग्रापए का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया तथा शंकर देव तिवारी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ। इसी के साथ डॉ0 अजय गुप्ता को प्रदेश महासचिव के पद की जिम्मेदारी दी गई तथा प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर श्याम सुन्दर पाराशर का मनोनयन किया गया। मनोनीत समस्त पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सौरभ कुमार ने मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी वर्ष – 2025 में रजिस्ट्रेशन में शामिल हो जायेगी तथा संगठन के नाम में आंशिक सुधार करते हुए “ग्रमीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तरप्रदेश” के स्थान पर इसका नामकरण “ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन भारत” नामित होगा। प्रदेश अध्यक्ष द्वारा अनेक बिंदुओं पर बैठक के दौरान अपनी बात रखी गई। बलिया में ग्रापए के संस्थापक स्व0 बाबू बालेश्वर लाल जी की प्रतिमा की स्थापना के लिए सभी का आभार जताया जिसका अनावरण 20 जून 2024 को काशी सुमेरु पीठाधीश्वर शंकराचार्य जी ने किया था। स्मरणीय है कि अबतक पत्रकारिता जगत में पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी की प्रतिमा स्थापित हुई थी इसके पश्चात से अबतक के इतिहास में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की 1986 में संस्थापना करने वाले बाबू बालेश्वर लाल जी की ही प्रतिमा स्थापित हो पाई। यह पत्रकारिता जगत के लिए इतिहास का एक अनूठा पल रहा जहां अबतक केवल दो पत्रकारों की प्रतिमा स्थापित हुई पत्रकारिता के लंबे कालखंड के धरातल पर। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यसमिति के चुनाव के लिए विंध्याचल में एक सम्मेलन आहूत करने की योजना बनी। उत्तराखंड प्रभारी आलोक तनेजा ने बताया कि उत्तराखंड में संगठन को खड़ा करने के लिए शीघ्र कार्य योजना को मूर्तरूप दिया जायेगा। इस दौरान प्रांतीय समिति के सुधाकर मिश्र, कामेश्वर नाथ राय, प्रदेश संगठन मंत्री अजय भाटिया, सोनभद्र जिलाध्यक्ष डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव, चंदौली जिलाध्यक्ष आनंद सिंह, वाराणसी जिलाध्यक्ष राजकुमार तिवारी समेत कई मंडलाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष उपस्थित रहे।