गैस सिलेंडर फटने से घर में लगी आग, गृहस्थी का सामान जला, सुरक्षित बचे लोग

मोहन गुप्ता

गुरमा-सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के सलखन बाजार में सोमवार के भोर लगभग 4 बजे गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई जिससे गृहस्थी का सामान जल कर खाक हो गया। वहीं परिवार के बच्चे सहित सात सदस्य सुरक्षित बच गए। आस–पास के लोगों घरों को कोई नुकसान नहीं हुआ। वहीं
मौके पर पहुंची चोपन पुलिस एंव भारत गैस एजेंसी के सदस्यों ने घटना का स्थलीय निरीक्षण कर परिवार का

जायजा लिया। प्राप्त समाचार के अनुसार छोटे लाल जायसवाल पुत्र स्व.शंकर जायसवाल के घर में बच्चों का स्कूली टिफिन तैयार करने के लिए एक महिला जैसे ही गैस चूल्हा जलाने की कोशिश की, कि तुरंत गैस चूल्हा समेत

सिलेंडर में आग लग गई। महिला सतर्कता बरतते हुए घर के सभी सदस्यों को घर से बाहर निकाल दी व पास के लोगों को अवगत कराई। लोगों की सहायता से घर के सभी सदस्य जिसमें चार बच्चे शामिल थे, सभी को सुरक्षित बचा लिया गया। आग लगने से गैस सिलेंडर फट गया जिससे घर के उपर लगा टीन सेड उड़ गया तथा गृहस्थी का सामान जल कर खाक हो गया। मौके पर पहुंची चोपन पुलिस और गैस एजेंसी के मालिक घटना का निरीक्षण कर वापस लौट गए।

Translate »