भजन कीर्तन की रही धूम, मटका फोड़ने का कार्यक्रम भी हुआ संपन्न
दुद्धी-सोनभद्र। आज बुधवार को बजे बाजे-गाजे के साथ भगवान श्री कृष्णा मनोरम झांकियां कस्बे में बड़े ही धूमधाम से निकल गई। भगवान श्री कृष्ण के भक्तों के द्वारा हरि भजन कृष्ण भगवान के जयकारे के नारों से पूरा नगर गूंज उठा। कृष्ण भक्त नाचते गाते हरि भजन करते देखे गए। नगर में भगवान श्री कृष्ण की विभिन्न तरह के मनोरम झांकियां पूरे

साथ सजा के साथ निकल गई। इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। नगर में शाम को करीब 5:00 बजे भगवान श्री कृष्ण की झांकियां निकली जो देखने लायक थी। झांकियां के साथ जमकर आतिशबाजी भी की गई । भगवान श्री कृष्ण की झांकियां नगर से निकली जो स्थानीय

टाउन क्रिकेट क्लब के मैदान पर एकत्रित हुए। वहां पर बड़ी संख्या में नरनारियों की भीड़ एकत्र रहे। टाउन क्लब मैदान और संकट मोचन मंदिर पर मटका फोड़ने का कार्यक्रम भी युवाओं के द्वारा किया गया जो देखने योग्य था। भगवान श्री कृष्ण के झांकी के साथ कृष्ण भक्त नाचते गाते रहे। टाउन क्लब मैदान से भगवान श्री कृष्ण की झांकी निकली जो नगर के प्रमुख मार्ग होता हुआ जेबी कंपनी पहुंचा वहां से वापस होते हुए तहसील परिसर होते हुए कोतवाली मस्जिद से होते हुए अपने गंतव्य के लिए रवाना हुआ। पूरे कार्यक्रम का आयोजन जय बजरंग अखाड़ा समिति के अलावा दुर्गा पूजा और अन्य पूजा समितियां के द्वारा आयोजित किया गया था। जय बजरंग अखाड़ा समिति अध्यक्ष पंकज जायसवाल श्रवण

सिंह गोड, नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन, कन्हैया लाल अग्रहरि सुरेंद्र गुप्ता, संदीप गुप्ता सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं भक्त जुलूस के साथ चल रहे थे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रात्रि में भगवान श्री कृष्ण की मनमोहक झांकी मूर्ति प्राचीन तालाब व अन्य तालाब में विसर्जित किया गया। वही सुरक्षा की दृष्टिगत एसडीएम सुरेश राय, नायब तहसीलदार थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह सहित अन्य थानो के थाना अध्यक्ष पुलिसकर्मी व पीएसी के पुलिस जवान मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal