सोनभद्र(सर्वेश कुमार)। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद की तहसील इकाई – घोरावल की बैठक नगर पंचायत घोरावल के सभागार में २९ अगस्त दोपहर २ बजे से आहूत की गई है। इस आशय की जानकारी देते हुए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्ष डॉ0 परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव “पुष्कर” ने बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी की लखनऊ में १ सितम्बर को होने वाली बैठक के पूर्व घोरावल तहसील इकाई की बैठक प्रायोजित है जिसमें घोरावल तहसील के अंतर्गत आने वाले घोरावल, शाहगंज एवं कर्मा क्षेत्र के सभी पत्रकार बन्धु जो ग्रापए की सदस्यता से सम्बद्ध हैं, सादर आमंत्रित हैं। ग्रापए के जिलाध्यक्ष ने बताया कि बैठक में आदर्श पत्रकारिता एवं उनके हित संरक्षण तथा अन्य बिंदुओं पर परिचर्चा होनी है साथ ही लखनऊ में होने वाली प्रादेशिक सभा पर भी विमर्श होना है। घोरावल, शाहगंज व कर्मा से पत्रकार बन्धुओं की समय से उपस्थिति के साथ ही यह भी अपेक्षित है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal