बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले व अत्याचार के विरोध में कस्बे में निकला विशाल जन आक्रोश

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हिंसा के विरोध में सड़क पर उतरे विभिन्न हिन्दू संगठनों के लोग

रवि कुमार सिंह

दुद्धी सोनभद्र ।बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले व अत्याचार को लेकर शनिवार की दोपहर में कई संगठनों ने रामलीला क्रिकेट मैदान से विभिन्न हिंदू संगठनों के द्वारा जन आक्रोश रैली निकाली गई ।रैली रामलीला मैदान से शुरु होकर संकट मोचन मंदिर तिराहे से अमवार मोड़ तिराहे होते हुए मुख्य मार्गो का भ्रमण कर ते हुए सैकड़ो की संख्या में लोग तहसील परिसर में पहुंच एक जनसभा में तब्दील हो गई। इस दौरान लोगों ने बांग्लादेश हिंदुओं का नरसंहार बंद करो बंद करो, बांग्लादेश दलित समाज पर अत्याचार बंद हो,बांग्लादेश में कट्टरपंथियों के निशाने पर अल्पसंख्यक के ऊपर अत्याचार बंद हो ,बहन बेटियों के दर्द अब सहा न जाएं, गांडीव उठा, अब रहा न जाएं ,बांग्लादेश सरकार होश में आओं आदि नारों से सारा कस्बा गुंजायमान हो उठा। रैली के दौरान हिंदू समाज के द्वारा बांग्लादेश सहित पूरे विश्व में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए देश की सरकार से हर संभव कठोर कदम उठाने की मांग की। वक्ताओं के क्रम में मनोज मिश्रा, संदीप गुप्ता ने कहा कि बांग्लादेश में निर्दोष अल्पसंख्यक हिंदुओं की संपत्ति को लूटा जा रहा है., हिंदू महिलाओं पर अत्याचार किए जा रहे हैं।उन्होंने हिंदुओं को एकजुट होने के लिए आह्वान किया है। वक्ताओं में सुरेंद्र अग्रहरि ने कहां की 1947 में हिंदू अल्पसंख्यक के ऊपर हुए अत्याचारों का भी याद दिलाया ।उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदु, सिक्ख, बौद्ध,जैन एवं दलित समाज पर जो

अत्याचार किया जा रहा है। यह मानवाधिकार का उल्लंघन है। माताओं और बहन बेटियों के साथ दुष्कर्म किया जा रहा है । इस कृत्य ने पूरी मानवता को शर्मसार कर दिया है। बांग्लादेश की सरकार हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार रोकने में विफल रहा है।इस दौरान हिंदू सगठन के लोगों ने महामही राष्ट्रपति के नाम विभिन्न मांगों को लेकर तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव को एक ज्ञापन सौंपा ।इस दौरान राजेश सिंह सत्संग

प्रांत समरसता प्रमुख संदीप गुप्ता बजरंग दल ,जय बजरंग अखाड़ा के अध्यक्ष पंकज जयसवाल ,बजरंग दल काशी प्रांत सहसंयोजक ,विजय सिंह ,वीर बहादुर ,मनीष मिश्रा राकेश सिंह ,संजय जी विश्वजीत पाठक, संदीप गुप्ता, मनोज मिश्रा ,डॉ. विनय कुमार, दिलीप पांडे ,राकेश श्रीवास्तव , सूरज देव सेठ, मनीष जायसवाल ,व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ जयसवाल, सुरेंद्र अग्रहरि, नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन ,जिला प्रचारक योगेश जी, रविंद्र जायसवाल ,श्रवण सिंह गोंड, जीत सिंह खरवार ,सुमित सोनी,आलोक जायसवाल जिला सहसंयोजक, दिलीप पांडे ,अनुराग त्रिपाठी,सूरज ओझा व्यापार मंडल अध्यक्ष,रामेश्वर राय वरिष्ठ भाजपा नेता, सविता राकेश, पिंकी राय ,संध्या पांडे ,ममता जौहरी राकेश श्रीवास्तव, मनोज पटेल, मनीष जायसवाल, अमरनाथ जयसवाल , नंदलाल अग्रहरि एडवोकेट, रवि शंकर जायसवाल, अरविंद जयसवाल,पीयूष कसेरा,कौशलेंद्र अग्रहरि, विशाल चौरसिया, पवन खरवार,संजय जयसवाल,सनी कश्यप, विहिप जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ,सहित सभी प्रखंडों के विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता सहित काफी संख्या में पुरुष और महिलाएं एवम विभिन्न धार्मिक संगठनों के लोग, व्यापारी जुलूस में सम्मिलित रहे। वही सुरक्षा के दृष्टिगत थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह ,उप निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह ,तेज बहादुर राय ,मक्खन प्रकाश सहित विभिन्न थानों के थानाध्यक्ष पीएसी के जवान महिला थाना अध्यक्ष संतु सरोज महिला कांस्टेबल, काफी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद रहे।

Translate »