बांग्लादेश कांड को लेकर हिंदू रक्षा समिति ने निकाला जुलूस लगाया जयकार

सोनभद्र।
बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रही हिंसा, अपहरण, बलात्कार, लूट-पाट, आगजनी को देख-सुन कर पूरा देश और समाज आक्रोशित एवं दुखी है। इस कारण हिन्दू रक्षा समिति के जिलाध्यक्ष नर सिंह त्रिपाठी के नेतृत्व मे हजारो कि संख्या में राबर्ट्सगंज व घोरावल तहसील से आये हुए बन्धुओं ने राष्ट्रपति महोदया को ज्ञापन दिया तथा एक सभा का आयोजन किया गया जिसमे बतौर मुख्यअतिथि पं0 दिलिप कृष्ण भारद्वाज सुविख्यात कथावाचक मौजूद रहे। सभा के पश्चात् हजारो कि संख्या मे महिला पुरुष हाथ मे भगवाध्वज व तिरंगा ध्वज लेकर पूरे नगर का भ्रमण किया तत्पश्चात् उपजिलाधिकारी सोनभद्र के द्वारा ज्ञापन के माध्यम से मांग किया कि बांग्लादेश राजनैतिक षड्यंत्र और अराजकता के दौर से गुजर रहा है, जिसमें वहाँ रहने वाले निर्दाेष अल्पसंख्यक सनातन हिन्दू धर्मावलंबियों के साथ सिख, बौद्ध, जैन संप्रदायों के आस्थावान नागरिकों पर भी हमले किए जा रहे हैं। बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों को धन और धर्म तथा चरित्र की हत्या की जा रही है। जबकि हिन्दू समाज पूरे विश्व में विद्या और शांति का संदेश देने वाला रहा है। दुनिया के किसी भी देश में हिन्दुओं ने कभी कोई अराजकता नहीं फैलाई। शांतिपूर्ण जीवन जीने के बाद भी बांग्लादेश के अंदर हिन्दुओं की सामुहिक हत्या की जा रही है। जो लोग वहाँ के मुख्य न्यायाधीश समेत सुप्रीम कोर्ट के जजो का त्यागपत्र ले सकते हैं, अब वह बांग्लादेश के सरकारी नौकरियों में काम करने वाले हिन्दुओं, सिखों, बौद्ध एवं जैनियों से भी त्यागपत्र ले रहे हैं। वहाँ के शासन एवं प्रशासन के द्वारा किसी भी प्रकार की कोई सुरक्षा प्रदान नहीं की जा रही है। ऐसे में वहाँ का अल्पसंख्यक एक अनाथ समाज की तरह हो गया है। वहाँ की कानून व्यवस्था निष्प्रभावी और शून्य हो गई है। ऐसी परिस्थितियों में भारत का हिन्दू समाज शांत नहीं बैठ सकता है। हम अपने हिन्दू भाई-बहनों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। बांग्लादेश की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए हम भारत सरकार से यह अपेक्षा करते हैं कि कूटनीतिक, राजनीतिक और संयुक्त राष्ट्र संघ पर दबाव बढ़ाकर, आवश्यक हो तो सैन्य हस्तक्षेप करना चाहिए। इसके लिए देश का पूरा हिन्दू समाज, भारत सरकार के साथ अपने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के पीछे चट्टान की तरह खड़ा है। भारत भूमि पर जो व्यक्ति अथवा संस्था संविधान का अनादर करते हुए भारत में भी बांग्लादेश दोहराने की चुनौती विभिन्न माध्यमों से देकर यहां का भी वातावरण खराब करने का प्रयास कर रहे हैं, उनके ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही करें, ताकि यहाँ की शांति व्यवस्था बनी रहे। सोनभद्र जिले मे हिन्दू, सिख, बौद्ध, सभी सनातनियों के संयुक्त प्रयास के द्वारा, जिसमें सोनभद्र के सभी व्यापारिक संगठन, समाज की सुरक्षा के लिए सदैव सतर्क रहने वाले धार्मिक संगठन, शैक्षणिक संस्था एवं सामाजिक संगठन आपसे सादर निवेदन करते हैं कि बांग्लादेश के साथ-साथ विश्व के उन सभी देशों में जहाँ हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन अल्पसंख्यक हैं, उनकी शांति एवं सुरक्षा के लिए जो भी आवश्यक कदम है, उठाने चाहिए इसके लिए हिन्दू रक्षा समिति (सोनभद्र) और अधोलिखित सामाजिक तथा व्यापारिक संगठन आपके ऋणी रहेंगे।
इस मौके पर राजीव कुमार, विद्याशंकर पाण्डेय, जयप्रकाश , संतोष पाण्डेय, राजू डीसीपीसी, भूपेश चौबे , नन्दलाल , तिरथराज , रमेश मिश्रा, धर्मवीर तिवारी, अजीत चौबे, अशोक मिश्रा, रामलगन, गोपाल सिंह, शीतला सिंह, महेश, कृष्णमुरारी गुप्ता, अजीत रावत, रुबी प्रसाद, पुष्पा सिंह, प्रमिला त्रिपाठी, चित्रा जालान, रामबहादुर सिंह, यादवेन्द्र द्विवेदी, बृजेश श्रीवास्तव, नार सिंह पटेल, अनिल सिंह, संतोष शुक्ला, अनूप तिवारी, कमलेश चौबे, माला चौबे, कैलास बैसवार, अमरनाथ पटेल, विनोद पटेल सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

Translate »