धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन का  पावन पर्व

सर्वेश श्रीवास्तव/ओमप्रकाश रावत

विंढमगंज-सोनभद्र। रक्षाबंधन पर्व पर जनपद मुख्यालय सहित शाहगंज, विंढमगंज बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिला शाहगंज बाजार में अत्यधिक भीड़ की वजह से ‌एक घंटे तक मुख्य मार्ग में जाम लगने से राहगीरों को काफी कठीनाईयो का सामना करना पड़ा। रक्षाबंधन पर्व पर बहनों

ने भाइयों की कलाई पर स्नेह की डोर बांधकर मंगलकामना की और बहनों ने भाइयों को तिलक लगाया एवं आरती उतारकर राखी बांधी। इसके बाद भाई ने बहन से आशीर्वाद लेकर उपहार दिए। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रक्षाबंधन पर्व पर हर तरफ उत्साह नजर आया वहीं रावर्टसगंज,

शाहगंज, विंढमगंज, चोपन, चुर्क सहित अन्य बाजारों बाजारों में रौनक बनी रही। सोमवार की सुबह में राखी और मिठाई की दुकानों पर खरीदारी होती रही तथा राखी व मिठाई की दुकानों पर अधिक भीड़ नजर आयी। सुंदर व आकर्षक ढंग से सजी राखी की दुकानों पर बहनें

अपनी-अपनी पसन्द की राखी की खरीदारी करती रही। दोपहर डेढ़ बजे के बाद भाइयों की कलाई पर राखी बांधने का सिलसिला शुरू हुआ। राखी बांधने और उपहार भेंट करने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा।

Translate »